Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा व पिता ने सेना में दी सेवा, बहन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट; अब सौरभ वायुसेना में बने प्लाइंग आफिसर

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 04:18 PM (IST)

    रुड़की के सौरभ बिष्ट भारतीय वायु सेना में प्लाइंग ऑफिसर बने हैं, जिससे परिवार में खुशी है। उनके दादा और पिता भी सेना में थे। सौरभ ने रुड़की कैंट के नो ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुड़की के ढंडेरा के आदर्श शिवाजी नगर निवासी सौरभ बिष्ट भारतीय वायु सेना में प्लाइंग आफिसर बने।

    जागरण संवाददाता, रुड़की: ढंडेरा के आदर्श शिवाजी नगर निवासी सौरभ बिष्ट ने भारतीय वायु सेना में प्लाइंग आफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया है। इससे उनके स्वजनों में खुशी की लहर है।

    सौरभ के दादा स्वर्गीय जमन सिंह बिष्ट व पिता बीरेंद्र सिंह बिष्ट भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा नोक्स स्कूल रुड़की कैंट में हुई। इंटरमीडिएट तक उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल रुड़की में पढ़ाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 2024 में भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में ज्वाइन किया। अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में उन्होंने प्लाइंग आफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया है।

    सौरभ के पिता 22वीं गढ़वाल राइफल्स से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनका माता चमेली देवी गृहिणी है। उनकी बड़ी बहन नीलम बिष्ट आर्मी हास्पिटल ग्वालियर में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत है।

    सौरभ का परिवार मूल रूप से जनपद चमोली की कर्णप्रयाग तहसील के ग्राम ढमढमा (बरतोली) का रहने वाला है। उनकी इस कामयाबी पर उनके स्वजन में हर्ष का माहौल है।

    यह भी पढ़ें- देश को मिले 491 युवा सैन्य अफसर, तस्वीरों में देखें Indian Military Academy में हुई पासिंग आउट परेड

    यह भी पढ़ें- IMA POP: पिता आइटीबीपी में सब इंस्पेक्टर, बेटे रजत जोशी ने सैन्य अधिकारी बनकर आगे बढ़ाई परंपरा

    यह भी पढ़ें- Indian Military Academy के इतिहास में हुआ पहली बार, प्रथम महिला सैन्य अधिकारी साई जाधव हुई पासआउट