Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंटी और बबली स्टाइल में करते थे चोरी, इस डयलॉग से पहुंचे सलाखों के पीछे

    हरिद्वार में बंटी और बबली स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 08:48 PM (IST)
    बंटी और बबली स्टाइल में करते थे चोरी, इस डयलॉग से पहुंचे सलाखों के पीछे

    रुड़की, जेएनएन। फिल्म बंटी और बबली के स्टाइल में चोरी को अंजाम देने वाले युवक  और युवती को एक डायलॉग ने फंसवा दिया। जिसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती के पर्स से मिर्ची पाउडर, तीन मोबाइल समेत अन्य सामान मिला है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सलमान कॉलोनी निवासी मुस्तकीम के घर पर बुर्के में एक युवती पहुंची। युवती ने पहले डोर बैल बजाई। इसके बाद मुस्तकीम दरवाजा खोलने के लिए बाहर आया। मुस्तकीम से युवती ने किसी के बारे में पूछा तो उसे युवती पर संदेह हो गया। युवती ने भांप लिया कि उसकी चोरी पकड़ी गर्इ है। इस पर युवती वहां से भागने लगी। 

    उसे भागता देख मुस्तकीम के ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और युवती को पकड़ लिया। इसी बीच युवती का एक साथी युवक वहां आ गया। वो युवती को वहां से ले जाने का प्रयास करने लगा, लेकिन लोगों ने युवक को भी धर दबोचा। इस पर जब लोगों ने दोनों से सख्ती से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके घरों में घुस जाते हैं और फिर मौका देखकर चोरी कर लेते हैं। लोगों ने युवक-युवती को पुलिस को हवाले कर दिया है। 

    इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। युवती ने 12 नवंबर को पाडली गुर्जर गांव तमरेज घर से चार लाख रुपये के गहने और नकदी आदि दिन दहाड़े चोरी कर लिये थे। तभी से पुलिस युवती की तलाश में थी।

    'शाहिस्ता यहीं पर रहती है क्या...'डायलाग ने फंसवाया

    सलमान कॉलोनी से जिस शातिर युवती को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। वह और उसका साथी बेहद शातिर हैं। लेकिन 'शाहिस्ता यहीं पर रहती है क्या...' डायलॉग ने उसे फंसवा दिया। 12 नवंबर को पाडली गुर्जर गांव निवासी तमरेज के घर पर दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी हुई थी। तमरेज के घर पर इसी युवती ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 

    युवती जिस वक्त तमरेज के घर आई थी उस वक्त वहां पर उसकी पत्नी मौजूद थी। युवती ने दरवाजा नॉक करने के बाद यही सवाल किया था कि 'शाहिस्ता यहीं पर रहती है क्या...'। इसके बाद उसने बहाने से घर में एंट्री ली और झांसा देकर सारे गहने नगदी लेकर चपंत हो गई थी। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गई थी। लेकिन बुर्के में होने की वजह से शक्ल पहचान में नहीं आ पाई थी। 

    इस मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि तमरेज, सलमान कॉलोनी निवासी मुस्तकीम का भाई है। इसलिए मुस्तकीम को सारी बात पता थी। मुस्तकीम ने बताया कि जैसे ही युवती उनके घर पर आई तो उसका हुलिया देखकर उन्हें संदेह हो गया था। क्योंकि सीसीटीवी में भी उसने उसी तरह का बुर्का पहना हुआ था। लेकिन जब उसने कहा कि 'शाहिस्ता यहीं पर रहती है क्या...'तो उसे पूरा यकीन हो गया कि युवती वही है। इसके बाद उसने शोर मचा दिया। पड़ोस के हाजी समील आदि सहित अनेक लोग एकत्रित हो गए और युवती को पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें: फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को वारदात का इंतजार

    यह भी पढ़ें: लापता युवक-युवती की तलाश को रुड़की पहुंची सहारनपुर पुलिस

    यह भी पढ़ें: सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी में फर्जी पीसीएस गिरफ्तार