Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता युवक-युवती की तलाश को रुड़की पहुंची सहारनपुर पुलिस

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Dec 2018 06:05 PM (IST)

    लापता युवक और युवती की तलाश के लिए सहारनपुर पुलिस रुड़की पहुंची। वे सोलानी पार्क के किनारे उस जगह पर तहकीकात करने पहुंचे। जहां उन दोनों का बैग मिला था।

    लापता युवक-युवती की तलाश को रुड़की पहुंची सहारनपुर पुलिस

    रुड़की, जेएनएन। लापता युवक और युवती के मामले में सहारनपुर पुलिस ने रुड़की पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उन्होंने पुलिस ने सोलानी पार्क के समीप गंगनहर के उस किनारे को भी देखा, जहां पर युवक-युवती के बैग मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि उन दोनों ने गंगनहर में छलांग लगाई होगी। बता दें कि सहारनपुर में युवक के खिलाफ युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    दरअसल, सोलानी पार्क के समीप गंगनहर किनारे पर दस दिसंबर को पुलिस को दो बैग मिले थे। इस बैग में कपड़े और आइडी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस को युवक-युवती के बारे में जानकारी मिली। बैग मिलने पर पुलिस ने आशंका जतार्इ कि उन दोनों ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की होगी। इसी के चलते जल पुलिस की मदद से दो दिन तक गंगनहर में तलाश भी कराई गई।
    कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह बताया कि युवक और युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक जनक कुमार के खिलाफ सहारनपुर सदर थाने में युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। इस मामले की पड़ताल के लिए सदर थाने की पुलिस ने रुड़की कोतवाली पहुंचकर जानकारी ली।