ओएनजीसी के इंजीनियर ने दून के होटल में की खुदकुशी
देहरादून कैंट कोतवाली क्षेत्र के होटल एनसी रेजिडेंसी में जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक ओएनजीसी के इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली।
देहरादुन, जेएनएन। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की महाराष्ट्र यूनिट में तैनात सहायक अधिशासी अभियंता विपिन कुमार यादव ने देहरादून में आत्महत्या कर ली। उनका शव यहां कौलागढ़ स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। मूल रूप से बकराबाग, जौनपुर उप्र निवासी विपिन 25 नवंबर को प्रशिक्षण के लिए दून आए थे। वे इसी होटल में ठहरे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, इनदिनों ओएनजीसी में कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके लिए देशभर की यूनिटों से कर्मचारी यहां आए हुए हैं। विपिन कुमार यादव भी उन्हीं में एक थे। वे कौलागढ़ रोड स्थित होटल एलपी रेजीडेंसी में रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को विपिन प्रशिक्षण के लिए नहीं पहुंचे तो ओएनजीसी के अधिकारियों ने होटल में फोन कर उनके बारे में जानकारी ली।
इंस्पेक्टर कैंट अरुण सैनी ने बताया कि होटल कर्मचारी विपिन के कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। कई बार पुकारने के बाद भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर होटल स्वामी एके सिंघल ने पुलिस को सूचना दी। ओएनजीसी अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरा खुलवाया। भीतर विपिन यादव पंखे से चादर के सहारे लटके हुए मिले। कमरे में मिले पहचान पत्र में उनकी उम्र (27 वर्ष) और पता बकराबाग, जौनपुर, उत्तर प्रदेश दर्ज मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।