Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार के सुमित ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:59 PM (IST)

    पथरी क्षेत्र के के युवक सुमीत पंवार हरिद्वार राज्य और देश का नाम रोशन करते हुए श्रीलंका में आयोजित अंतराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में 65 किलो ग्राम में सोने का तगमा जीता।

    हरिद्वार के सुमित ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

    हरिदवार, [जेएनएन]: पथरी क्षेत्र के के युवक सुमित पंवार हरिद्वार राज्य और देश का नाम रोशन करते हुए श्रीलंका में आयोजित अंतराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में 65 किलो ग्राम में सोने का तगमा जीता। 

    हरिद्वार जिले के नसीरपुर कलां गांव निवासी 18 वर्षीय सुमित पंवार इससे पहले स्टेट, राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर जिले व गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। अब वह देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मैडल जितने के सपने को पूरा करना चाहते हैं। इसके लिये कड़ी मेहनत करने में लगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों से हुई बातचीत में सुमित के पिता धर्मसिंह ने बताया कि वह  किसान हैं और उनके एक बेटी व दो बेटे हैं । उन्होंने बताया की हमे सरकार से भी कोई सहायता नही मिल पा रही है। किसान होने के नाते पैसों का इंतजाम करना मुश्किल हो जाता है। सुनीत का छोटा भाई योगेश पंवार अभी पढ़ाई कर रहा है। वह मानते हैं कि धनाभाव के चलते कई मेधावी खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते है। 

    वह चाहते हैं कि सरकार खेल प्रतिभाओं को तराशने और निखारने में ऐसे खिलाड़ियों की मदद करे तो हमारे देश के होनहार खिलाड़ी विदेशों में भी अपनी चमक बिखेरेंगे। 

    सुमित पंवार ने कक्षा 1 से 5 तक कि पढ़ाई दीक्षा पब्लिक स्कूल में की। 6 से 10 तक गांव में ही एक इंटर कालेज में पढ़ाई की। उसके बाद शिक्षा राज इंटर कालेज सुल्तानपुर में पढ़ाई के दौरान उसे कुश्ती का भी काफी शौक रहा। पढ़ाई के साथ साथ वह दंगल में कुश्ती लड़ता रहा और मैडल जीतता रहा। उन्होंने शांतिकुंज में कोच नरेंद्र गिरी से कुश्ती की ट्रेनिंग ली है। 

    यह भी पढ़ें: अरुण व संयम ने जीता पुरुष युगल वर्ग का खिताब

    यह भी पढ़ें: स्नूकर चैंपियनशिप के लिए पुष्पेंद्र सिंह का चयन