11वीं के छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हरिद्वार जिले के भगवानपुर में कक्षा 11वीं के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। छात्र ने पढ़ाई के लिए डांट खाने पर छात्र ने ये कदम उठाया।
भगवानपुर, जेएनएन। भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जूपुर गांव में कक्षा 11 के छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरिद्वार जिले के तेज्जूपुर गांव(भगवानपुर) निवासी ओंकार सिंह का पुत्र बॉबी कक्षा 11 का छात्र है। शनिवार को पढ़ाई को लेकर उसके घरवालों ने उसे टोक दिया और पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। इससे नाराज छात्र ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन परिजनों ने उसे रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बॉबी ने दम तोड़ दिया।
वहीं, सूचना मिलते ही तेज्जूपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीव ममगाईं भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में चार दिन में चार आत्महत्या के मामले आ चुके हैं। शनिवार को एक स्नातक की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।