छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान, एक माह से थी परेशान; सुबह पिता ने भी लगाई थी डांट
ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक छात्रा ने पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया।
काशीपुर, जेएनएन। पंखे में दुपट्टा बांधकर छात्रा पंखे से लटक गई। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने छात्रा को नीचे उतारा। आनन-फानन पुलिस कर्मियों ने उसे एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी नजमा अंसारी (21 वर्ष) पुत्री मोहम्मद जाकिर राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीएससी कर रही थी। इस बार उसका फाइनल था, लेकिन उसने पेपर नहीं दिए। बुधवार को छात्रा ने पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली।
पिता जाकिर ने बताया कि वह मोटर मैकेनिक हैं। मुरादाबाद रोड पर उनकी अपनी वर्कशॉप है। नजमा पिछले एक माह से परेशान चल रही थी। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया था। सुबह बर्तन धोने के लिए पड़े थे। इस पर उसने नजमा को डांट लगा दी थी। जिसके बाद नजमा बर्तन धोकर टीवी देखने चली गई और बड़ा और छोटा भाई वर्कशॉप चले गए। उन्होंने बताया कि वह भी पत्नी के साथ फल खरीदने बाजार चले गए।
जब वे दोनों बाजार से घर पहुंचे तो नजमा ने दरवाजा नहीं खोला। इसपर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रहता है, जिसकी वजह से पुलिस जाल तोड़कर ऊपर पहुंची। नजमा को पंखे से लटका देख सभी के होश उड़ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।