Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों के 12 शिक्षक बर्खास्त, 11 और की तैयारी

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 10:56 AM (IST)

    उत्‍तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले 12 शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले 12 शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा 11 अन्य शिक्षकों के दस्तावेज भी जांच में फर्जी मिले हैं। इनमें एक शिक्षक हाल ही में सेवानिवृत हो गए। अब विभाग सेवानिवृत शिक्षकके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर वसूली करेगा।
    हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) रामेंद्र कुशवाहा ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने, बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए बताया कि इन सभी शिक्षकों को दिए वेतन की मय ब्याज रिकवरी होगी।
    उन्होंने बताया कि संदेह के दायरे में आने वाले शिक्षकों से शैक्षिक प्रमाणपत्र मांगे थे, लेकिन सत्यापन में यह फर्जी मिले। इन सभी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी राजीव स्वरूप को तहरीर दी है। डीईओ बेसिक ने बताया कि बर्खास्त होने वाले सभी के खिलाफ विभाग और शासन स्तर पर हुई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में नशे की खेती पर अब शासन लगाएगा रोक
    मामले की जांच दो-दो जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने की थी। शासन और महानिदेशालय स्तर से भी मामले की विस्तृत जांच किए जाने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 11 और शिक्षकों के बीटीसी प्रमाणपत्र फर्जी पाए हैं। इनकी भी जांच लगभग पूरी हो गई। एक सप्ताह के भीतर इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
    बर्खास्त किए गए शिक्षक
    बिजेंद्र सिंह, राजकीय प्राथमिक स्कूल बहादरपुर जट-2
    अनिल कुमार, राजकीय प्राथमिक स्कूल खाड़ीकलां
    खचेरू सिंह, राजकीय जूनियर हाईस्कूल मंगोलपुरा
    बातेश चौहान, राजकीय जूनियर हाईस्कूल अकबरपुर
    जयपाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारीवाला
    राजवीर सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपली
    सुनीता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुसदीकलां नारसन
    ऋषिपाल सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगोलपुरा
    यतींद्र सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायसी
    चंद्रपाल सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पितवाला
    जीतराम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चम्हरिया
    विजेंद्र सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गोट

    पढ़ें: उत्तराखंड में 150 फार्मासिस्टों की नियुक्ति का रास्ता साफ
    ये शिक्षक होंगे बर्खास्त
    बबीता यादव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहतोली
    होमपाल सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संघीपुर
    चंद्रपाल सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोही
    मुस्तकीम, जूनियर हाईस्कूल मेहतोली
    अमित कुमार, डीईओ कार्यालय में संबद्ध
    तरित पाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानकपुर आदमपुर
    बृजपाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानकपुर आदमपुर
    शकुंतला रानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जशोदापुर
    छतरपाल सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्सर
    मायादेवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्सर
    15 शिक्षकों के खिलाफ थी शिकायत
    इस मामले में कुल 15 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की गई थी। इनमें से 2 ने कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया है, जबकि दो के खिलाफ जांच अभी जारी है। जिन 11 की जांच पूरी कर ली गई है, उन्हें मुकदमा दर्ज कराकर बर्खास्त किया जा रहा है। बताते चलें कि इनमें शिक्षक हरपाल हाल में सीआरसी से सेवानिवृत हुए हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वसूली की जाएगी।

    पढ़ें: बगैर टीईटी वाले शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की नौकरी खतरे में