Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SP तृप्ति भट्ट ने अपराधियों पर कसा शिकंजा... 'कोई भी छूटे नहीं एक-एक कर सभी को भेजे जेल', कांवड़ मेले की सख्त सुरक्षा

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:58 AM (IST)

    हरिद्वार में जीआरपी पुलिस मुख्यालय में एसपी तृप्ति भट्ट ने अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कांवड़ मेले को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। बेहतर कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। बैठक में महिला सुरक्षा और नए कानूनों की जानकारी पर जोर दिया गया।

    Hero Image
    क्राइम मीटिंग लेती जीआरपी की पुलिस अधीक्षक तृपति भट्ट: जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। जीआरपी पुलिस मुख्यालय में हुई मीटिंग में एसपी तृप्ति भट्ट ने अधीनस्थों को प्रोएक्टिव पुलिसिंग के निर्देश दिए। खासतौर पर कांवड़ मेले को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने, नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पिछले माह अच्छा कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी मुख्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी तृप्ति भट्ट ने थाना प्रभारियों और शाखा प्रमुखों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व छूटना नहीं चाहिए, एक-एक कर जेल भेजें। बैठक में आगामी कांवड़ मेला, महिला सुरक्षा और सत्यापन जैसे अहम विषयों पर जोर दिया गया। आई गोट कर्मयोगी ऐप के माध्यम से नए कानूनों की जानकारी लेने को भी प्रेरित किया।

    अपराधियों पर कसे शिकंजा, क्राइम मीटिंग में कसे पेंच, 20 पुलिसकर्मी पुरस्कृत

    बेहतर कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें जीआरपी अभिसूचना इकाई के हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को ‘मैन ऑफ द मंथ’ घोषित किया गया। क्राइम मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती, सभी थाना-चौकी प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व अन्य शाखा प्रमुख बैठक में शामिल रहे।