Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक पर कुछ लोगों ने किया हमला, कार में भी तोड़फोड़; मची अफरातफरी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 06:54 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला बोल दिया। साथ ही उसकी कार में भी तोड़फोड़ की।

    युवक पर कुछ लोगों ने किया हमला, कार में भी तोड़फोड़; मची अफरातफरी

    रुड़की, जेएनएन। एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। युवक कार से फरार होने लगा तो हमलावरों ने पथराव कर कार में तोड़फोड़ कर दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। युवक किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी शाकिब का रामपुर और बिझौली निवासी कुछ युवकों से विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते तीन नवंबर को इन लोगों ने शाकिब के साथ मारपीट की थी। उस समय तो मामला निपट गया था। बताया गया है कि मंगलवार रात शाकिब अपनी कार से गणेशपुर पुल से होते हुए गंगनहर की पटरी की तरफ आ रहा था। 

    इस बीच रास्ते में खड़े इन चार युवकों ने इसकी कार को रोक लिया। कार के रुकते ही इन्होंने गाली-गलौज करते हुए शाकिब को कार से खींचकर उस पर हमला करने का प्रयास किया। यह देख शाकिब अपनी जान बचाने के लिए कार लेकर वहां से भागने लगा। उसे भागता देख युवकों ने उसकी कार पर पथराव कर दिया। पथराव होने से शाकिब की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बावजूद शाकिब ने अपनी कार नहीं रोकी। 

    यह भी पढ़ें: बधाई मांगने को लेकर भिड़े किन्नर गुट, आठ गिरफ्तार Dehradun News

    आरोपितों ने बाइक से उसकी कार का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। रात को ही सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर शाकिब ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास भी हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: घर में घुसकर युवक पर धारदार हथियार से हमला, भाजपा नेता समेत छह पर मुकदमा