Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: नाबालिग बेटी के यौन शोषण में बढ़ेंगी 'भाजपा नेत्री' की मुश्किलें... एसआईटी करेगी केस की जांच

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:35 AM (IST)

    हरिद्वार में नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी गठित की है। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नेता और दो अन्य आरोपी जेल में हैं। डीजीपी ने एसआईटी को सभी पहलुओं पर गहराई से जांच करने और यह पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि इस अपराध में और कौन शामिल है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय ने नाबालिग बेटी का यौन शोषण कराने की घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। भाजपा महिला मोर्चा की नेता रही मुख्य आरोपित के अलावा दो अन्य आरोपित फिलहाल रोशनाबाद जेल में बंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपम सेठ ने एसआईटी को इस मामले के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच के निर्देश दिए हैं। एसआइटी यह भी पता लगाएगी कि घिनौने खेल में कोई और तो शामिल नहीं है।

    जेल में बंद हैं महिला नेता सहित तीनों आरोपित, पीएचक्यू ने एसआईटी को दिए जरूरी निर्देश

    पिछले दिनों भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही एक महिला नेता पर उसके पति ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए नाबालिग बेटी का अपने मित्र व उसके दोस्त से यौन शोषण कराने का आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं, पुलिस मुख्य आरोपित महिला नेता सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पीएचक्यू ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

    टीम में शामिल हैं ये अधिकारी

    पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित कई अन्य अनुभवी अधिकारी और कर्मचारी शामिल किए गए हैं।

    एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को बताया कि टीम को निर्देशित किया गया है कि जांच निष्पक्ष और गहराई से की जाए। एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट व अन्य कार्रवाई की जाएगी।