Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC परीक्षा और त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, SSP ने दिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:39 PM (IST)

    हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने नवरात्रि और यूकेएसएसएससी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और अपराध पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। कनखल क्षेत्र से एक 10वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    त्योहारों और परीक्षा को लेकर पुलिस ने की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें आगामी नवरात्रि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और UKSSSC परीक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम करने को लेकर समीक्षा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय से मिले 42 बिंदुओं पर अमल को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसपी स्तर के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी और सर्किल आफिसरों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें।

    साथ ही, रात्रि गश्त, जोनल चेकिंग, ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल बरामदगी, झपटमारी, एनडीपीएस और अन्य आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने को कहा। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार में यूकेएसएसएससी की परीक्षा प्रस्तावित है।

    कनखल से 10वीं कक्षा की छात्रा लापता 

    हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के बैरागी कैम्प से 10वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। किशोरी के स्वजन ने थाना कनखल में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि बैरागी कैम्प निवासी एक पिता ने शिकायत कर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 15 सितंबर को स्कूल के लिए घर से निकली थी।

    वह 10 की छात्रा है। लेकिन उस दिन वह स्कूल पहुंची ही नहीं और देर शाम तक घर भी नहीं लौटी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- देहरादून के कई इलाकों में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग