देहरादून के कई इलाकों में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग
देहरादून में हाल ही में आई आपदा के कारण पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे लगभग दो लाख लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बांदल शिखर और ग्लोगी फाल की पाइपलाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जल संस्थान टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है और मरम्मत कार्य जारी है। बीजापुर और केसरवाला से आपूर्ति शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। हाल ही में आई आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजनाओं को चार दिन बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका। इससे लगभग दो लाख दूनवासी पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे हैं। पानी की कमी के कारण लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं और कई लोग आसपास के घरों में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी लेकर काम चला रहे हैं।
सोमवार-मंगलवार की मध्य रात को बादल फटने से हुई अतिवृष्टि के कारण बांदल नदी से आने वाली पाइपलाइन केसरवाला के समीप बह गई थी। इसके साथ ही बांदल नदी के स्रोत में मलबा भरने से वह चोक हो गया था। इससे शहर के करीब 15 हजार घरों में पेयजल आपूर्ति होती है।
इसी के साथ 10-10 हजार घरों को पानी देने वाली शिखर फाल और ग्लोगी फाल की पाइपलाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। छोटे-छोटे इलाकों में कार्लीगाड और केलाघाट स्रोत से आने वाली पाइपलाइन को भी क्षति पहुंची है।
हालांकि, जल संस्थान के अभियंताओं ने सभी योजनाओं के मरम्मत के लिए त्वरित रूप से कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन भारी क्षति होने के कारण अभी सफलता नहीं मिल सकी है।
बीजापुर और केसरवाला नदी की आपूर्ति शुरू
मुख्य शहर में आपूर्ति देने के लिए बीजापुर कैनाल से आने वाली पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है। इसके साथ ही लोअर रायपुर के लिए केसरवाला नदी से आने वाली पेयजल आपूर्ति को शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही बांदल, शिखर और ग्लोगी फाल की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी।
भेजे गए 500 से अधिक टैंकर
नदियों और स्रोतों की पेयजल आपूर्ति ठप होने पर जल संस्थान लोगों को पानी के टैंकर भेजकर आपूर्ति दे रहा है। शुक्रवार को करीब 300 टैंकर दिलाराम, झंडा बाजार, कालीदास रोड, इंदिरा विहार, पलटन बाजार, चकराता रोड, इसी रोड, ओल्ड डालनवाला, बकरालवाला भेजे गए।
इसके अलावा 200 से अधिक टैंकर मालसी, दून विहार, नयागांव, आर्य नगर, साकेत कालोनी, डीएल रोड, पुरुकुल, चंद्रोटी, हाथीबड़कला, शहंशाही, पुराना राजपुर, डाकपट्टी, जाखन, बाडीगार्ड, अनारवाला, सिनोला, किरसाली, धोरण, कालागांव, वीर गब्बर सिंह बस्ती, बारीघाट, बामण गांव, खालागांव, भगवंतपुर, सलान गांव, उतड़ी गांव, कोल्हूखेत आदि में भेजे गए।
प्रभावित इलाकों में पानी के टैंकर से पेयजल आपूर्ति दी जा रही है। बांदल नदी से आने वाली पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है। सभी क्षतिग्रस्त स्रोत व पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य जारी है। शीघ्र सभी जगह आपूर्ति शुरू होगी। -धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबधंक, जल संस्थान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।