Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहक बन आधार कार्ड बनवाने गए यह अधिकारी, खुली संचालकों की पोल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 04:00 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के एसडीएम आधार कार्ड बनवाने को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर खुद ग्राहक बन आधार कार्ड सेंटर पहुंचे। जहां शिकायतों के सही मिलने पर उन ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्राहक बन आधार कार्ड बनवाने गए यह अधिकारी, खुली संचालकों की पोल

    हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले में आधार कार्ड बनाने के नाम पर निजी संचालकों की मनमानी की पोल उस वक्त खुल गर्इ, जब एसडीएम सदर मनीष कुमार सिंह खुद ग्राहक बनकर आधार कार्ड बनवाने पहुंचे। सेंटर पर तैनात कर्मियों ने उनसे आधार कार्ड बनवाने के लिए 150 रुपये मांगे। इसके अलावा आधार कार्ड होने पर प्रिंट निकालने के भी सौ रुपये मांगे गए। जिससे नाराज एसडीएम ने आधार केंद्र सेंटर पर मौजूद मशीनें सीज कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के रानीपुर मोड़ स्थित डिजिटल मीडिया सेंटर पर आधार कार्ड बनाने का काम किया जाता है। इस सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मनमानी वसूली की शिकायत  एसडीएम मनीष कुमार सिंह को मिली। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम वहां पहुंचे और सेंटर से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी करके पैदल ही वहां पर चले गए। 

    सेंटर पहुंचकर एसडीएम ने वहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से आधार कार्ड बनवाने की बात कही। जब एसडीएम ने पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 150 रुपए लगेंगे।  एसडीएम ने उनसे यह भी पूछा कि उनके एक रिश्तेदार का आधार कार्ड तो पंजीकृत हो गया है, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसका प्रिंट निकलवाना है, इस पर कर्मचारी ने बताया कि सौ रुपये लगेंगे।

    इससे गुस्साए एसडीएम ने बाहर मौजूद स्टाफ को फोन कर बुलाया। एसडीएम ने दुकान में मौजूद कंप्यूटर और बायोमेट्रिक मशीन सहित सेंटर को सीज कर दिया। 

    एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस सेंटर से शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद ये कार्रवार्इ की गर्इ है। उन्होंने बताया कि शिखा गोयल के नाम से संचालित इस डिजिटल मीडिया सेंटर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर दी गर्इ है। 

    यह भी पढ़ें: मरीज बन अस्पताल पहुंचे यह अधिकारी, प्रबंधन की खुली पोल         

    यह भी देखें: डेंगू पर स्वास्थ्य महकमा अब भी सुप्त अवस्था में

    यह भी पढ़ें: सामान्य मच्छर के काटने से भी हो सकता है डेंगू, यह बरतें सावधानी