Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रुड़की गंगनहर कार हादसा : घर जाने की जल्दी में दो दोस्तों की हुई मौत, तेज रफ्तार बनी काल

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 08:17 PM (IST)

    रुड़की में गंगनहर में कार गिरने से मेरठ के दो दोस्तों, सौरभ शर्मा और आयुष शर्मा की मौत हो गई। सिडकुल, हरिद्वार से घर जाने की जल्दी में तेज रफ्तार कार ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मोहम्मदपुर झाल पर गंगनहर में समाई कार को निकालती क्रेन। वहीं हादसे में दो दोस्त सौरभ शर्मा और आयुष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

    केके शर्मा, जागरण रुड़की : घर जाने की जल्दी में दोनों दोस्तों को मौत का मोड़ नहीं दिखाई दिया। इस मोड़ ने उनकी जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। कार की रफ्तार का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क पर ब्रेक लगाने के गहरे निशान बन गए थे।

    तीव्र मोड़ पर काम नहीं आए ब्रेक

    तेज रफ्तार ऊपर से तीव्र मोड़ पर तेज ब्रेक भी काम नहीं आए और कार सीधे गंगनहर में समा गई। हादसे में सौरभ शर्मा (25) और आयुष शर्मा उर्फ पुनीत (25) निवासी ग्राम कुराली थाना जोनी, जिला मेरठ, उप्र की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में मातम छाया है। वहीं, कड़ाके की ठंड में पुलिस को दो घंटे तक रेस्क्यू चलाना पड़ा।

    ayush

    दोनों को थी घर जाने की जल्दी 

    हरिद्वार के सिडकुल स्थित फैक्ट्री से नौकरी छोड़ने के बाद आयुष का दोस्त उसके साथ सामान लेने हरिद्वार आए थे। उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी सफर है। शनिवार को काफी ठंड थी। रात अधिक होने के कारण दोनों दोस्तों को घर जाने की जल्दी थी। इसी जल्दी में इन्होंने जिंदगी को दांव पर लगा दिया।

    _Saurabh

     सड़क पर हैं टायर के निशान

    जहां यह हादसा हुआ, वहां पर इनकी किआ सेल्टोस कार के टायर के गहरे निशान सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक थी। जैसे ही सामने मोड़ आया तो कार नियंत्रण से बाहर हो गई। ब्रेक लगाने के बावजूद कार गंगनहर में गिर गई, जिससे रात के सन्नाटे को तोड़ते हुए छपाक की आवाज हुई।

    शव को निकलवाया बाहर

    झाल के पास ही मोहम्मदपुर झाल कर्मचारी अमित सैनी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार को गंगनहर में गिरी देख बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। सबसे पहले पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

    Car Accident (2)

    पुरकाजी उत्तर प्रदेश से मंगवाई क्रेन 

    इसके बाद पुलिस ने पुरकाजी उत्तर प्रदेश से क्रेन मंगवाई। क्रेन आने के बाद पुलिस ने कार को भी बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि आयुष अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में उसकी एक बहन है। वहीं सौरभ शर्मा दो भाई हैं। दोनों दोस्तों की मौत से गांव में मातम छाया है।

    यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार बनी मेरठ के दो युवकों की मौत का कारण: रुड़की की गंगनहर में गिरी हाईस्पीड कार

    यह भी पढ़ें- कानपुर-सागर हाईवे पर हादसा, अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसा डंपर, चालक की मौत और खलासी ने कूदकर बचाई जान