Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की डिपो के बेड़े में जल्द शामिल होंगी दो बीएस-6 बसें, कवायद तेज

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 10:23 AM (IST)

    रुड़की डिपो में दो नई बीएस-6 बसें जल्द ही शामिल की जाएंगी। इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा लगभग 100 नई बसें खरीदने की प्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुड़की डिपो में दो नई बीएस-6 बसें जल्द ही शामिल की जाएंगी।

    संवाद सहयोगी जागरण, हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से खरीद जा रहीं सौ नई बसों में से रुड़की डिपो को केवल दो बसें मिलने की संभावना है, जबकि डिपो पहले से ही आयु पूरी कर चुकीं और कंडम बसों के सहारे ही संचालन चला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम के रुड़की डिपो में इस समय स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है। डिपो के पास 22 ऐसी बसें हैं जो अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं। इनमें से कई बसों को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है, लेकिन फिर इन्हें सड़क पर उतारा जा रहा है। जबकि डिपो में करीब 17 अनुबंधित बसें भी कई वर्षों से संचालन में लगा रखी हैं।

    इसी बीच उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा लगभग 100 नई बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिनमें अधिकांश इलेक्ट्रिक बसें देहरादून में संचालित की जाएंगी।

    वहीं रुड़की डिपो के लिए सिर्फ दो नई बीएस-6 डीजल बसें भेजे जाने की तैयारी शुरू हुई है, जिससे स्थानीय स्तर पर बसों की कमी तो पूरी नहीं होगी पर वर्तमान खटारा बेड़े पर कुछ भार जरूर कम पड़ेगा।

    डिपो प्रभारी एजीएम अमिता सैनी ने बताया कि रुड़की डिपो से नई बसों की मांग लंबे समय से की जा रही है, क्योंकि पुराने बेड़े और कंडम घोषित बसों से संचालन करना मुश्किल होता जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि मुख्यालय से अभी अधिकृत स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दो नई बसें रुड़की को आवंटित की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- 17 साल के आदित्य ने बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाया AI रोबोट टीचर, 'रोबोट' फिल्म बनी प्रेरणा