Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee Crime: रुड़की के मंगलौर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष, छह लोग हुए घायल

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:01 PM (IST)

    Roorkee Crime रुड़की के मंगलौर के मलानपुरा मोहल्ले में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से छह लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है।

    Hero Image
    Roorkee Crime News खेलते समय दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

    संवाद सहयोगी मंगलौर। Roorkee Crime News खेलते समय दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में बच्चों में धक्का-मुक्की हुई। बच्चों ने यह बात घर आकर बताई। जिसके बाद बच्चों के स्वजनों में नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह लोग हुए घायल

    इसके बाद दोनों पक्षों ने अपने घरों में जाकर एक दूसरे पर पथराव किया। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    मंगलौर के मलानपुरा का मामला

    कोतवाली मंगलौर के मलानपुरा निवासी साजिद और आफताब के बच्चे बाहर खेल रहे थे। खेलते समय दोनों के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों ने एक दूसरे को धक्का दे दिया। यह बात दोनों बच्चों ने घर आकर बताई। जिसके बाद साजिद व आफताब के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के अन्य स्वजन भी आ गए। उनमें धक्का मुक्की होने लगी।

    दोनों पक्षों में हुआ पथराव

    इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। यह देख पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी पाकर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए हैं।

    पुलिस बल किया तैनात

    शमशेर व कादिर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मोहल्ले में दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष के बाद तनाव की स्थिति है। जिसको देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Bahuguna Murder Conspiracy case: नैनीताल का रहने वाला है सुपारी देने वाला, अवैध खनन बंद हुआ तो बौखलाया

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    मोहल्ले में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। मोहल्ले के कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त