Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar में रोड रेज का भयावह मामला, आगे निकलने को बुलेट सवार ने दिया हॉर्न तो सनका युवकों का माथा, किया बुरा हाल

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:58 PM (IST)

    Road Rage Case in Haridwar हरिद्वार में एक सड़क क्रोध के मामले में एक बुलेट सवार युवक को चार युवकों ने बुरी तरह पीटा। आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाने पर आरोपितों ने पीड़ित को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। अचानक हुए हमले से अभिषेक की तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Road Rage Case in Haridwar: पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Road Rage Case in Haridwar: आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाने पर स्कूटी और बुलेट सवार चार युवकों ने पीछे चल रहे बुलेट सवार युवक को बुरी तरह पीटा। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉन्ग साइड में लहरा-लहरा कर चल रहे थे बुलेट व स्कूटी

    पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला धीरवाली निवासी अभिषेक भारद्वाज ने तहरीर देकर बताया कि अपनी बुलेट से पुल जटवाड़ा की ओर जा रहा था। पांवधोई चौक के पास सुशांत शर्मा उर्फ सोनू पटवारी निवासी, मोहल्ला चाकलान, ऋषभ सैनी निवासी नीलखुदाना ज्वालापुर व दो अन्य अज्ञात युवक पर एक बुलेट व एक स्कूटी रॉन्ग साइड में लहरा-लहरा कर चल रहे थे।

    यह भी पढ़ें- अब महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्‍ली से देहरादून, सीएम धामी ने बताया क्‍यों है Delhi-Dehradun Expressway खास?

    बुलेट से हॉर्न दिया तो आगे चल रहे चारों युवक आग बबूला हो गए

    अभिषेक ने आगे निकलने के लिए अपनी बुलेट से हॉर्न दिया तो आगे चल रहे चारों युवक आग बबूला हो गए। तैश में आकर उसे पांवधोई चौक के मंदिर के गेट के सामने रोककर बुलेट से धक्का देकर गिराया और लात घूसों व थप्पड़ों से हमला कर दिया। साथ ही गालियां देने लगे।

    जान से मारने की धमकी देकर भाग गए आरोपित

    तभी उधर से गुजर रहे सुधीर शर्मा, कार्तिक त्रिपाठी निवासी कनखल व भास्कर खेवडिया निवासी डाट मोहल्ला ज्वालापुर और शोभित भारद्वाज निवासी धीरवाली ज्वालापुर आदि ने उसकी जान बचाई। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

    तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

    अचानक हुए हमले से अभिषेक की तबीयत खराब हो गई और गुम चोट आने के कारण वह सदमे में आ गया। इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Dehradun की शांत वादियों में सनसनीखेज हत्‍याकांड, खाते में 38 लाख देख डोला ईमान और कर दिया दोस्त का मर्डर