Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतु नंदा की अस्थियां गंगा में विसर्जित, नंदा परिवार संग अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे हरिद्वार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2020 08:42 PM (IST)

    ऋतु नंदा की अस्थियां हरिद्वार में विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गईं। बेटे निखिल और पौत्र अगस्त्या ने नम आंखों के साथ अस्थि विसर्जन किया।

    ऋतु नंदा की अस्थियां गंगा में विसर्जित, नंदा परिवार संग अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे हरिद्वार

    हरिद्वार, जेएनएन। महानायक अमिताभ बच्चन की समधन और राजकपूर की बेटी ऋतु नंदा की अस्थियां गुरुवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं। अस्थियां लेकर स्वजनों के साथ पुत्र निखिल दोपहर में हरिद्वार पहुंचे। उनके साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे। चौधरी चरण सिंह वीआइपी घाट पर विधि-विधान के साथ ऋतु नंदा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गई। इसके बाद नंदा परिवार खानदानी तीर्थ पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम की बही में वंशावली दर्ज कराने के बाद वापस लौट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 वर्षीया ऋतु नंदा का लंबी बीमारी के बाद 14 जनवरी को दिल्ली में निधन हो गया था। गुरुवार को अमिताभ बच्चन के दामाद और ऋतु नंदा के पुत्र निखिल नंदा बेटे अगस्त्य और बेटी नव्या नवेली के साथ हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान नंदा परिवार के तीर्थ पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम ने विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ निखिल और अगस्त्य से गंगा में अस्थि प्रवाह कराया। इस बीच बारिश ने कई बार खलल डाला। 

    वहीं, अभिनेता अभिषेक बच्चन के हरिद्वार पहुंचने की खबर मिलने पर उन्हें देखने के लिए वीआइपी घाट के आसपास भारी भीड़ जुटी रही। हालांकि घाट और आसपास कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहा। वहीं बाउंसरों ने भी सुरक्षा घेरा बनाए रखा। नंदा परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस दौरान राजीव कपूर, संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव और संजय पासी समेत कई अन्य रिश्तेदार और करीबी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: पहाड़ के दर्द को अपनी कहानी में बयां करने वाले सशक्त हस्ताक्षर पानू खोलिया नहीं रहे nainital news