Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मई से बदल जाएगा Ration Distribution System, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर से हुई शुरुआत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 12:54 PM (IST)

    Ration Distribution प्रदेश में नए सिस्‍टम से राशन वितरण के पायलट प्रोजेक्ट की लांचिंग की गई। मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपद के लिए इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अब वे लोग भी राशन ले सकेंगे जिनके फिंगरप्रिंट और आइ कार्निया मैचिंग नहीं हो पाती थी। केंद्र सरकार भी मानीटरिंग कर रही है। इससे उपभोक्ता और राशन डीलर दोनों के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी।

    Hero Image
    Ration Distribution: हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के बाद पूरे प्रदेश में ई-पॉश मशीन से होगा राशन वितरण. File

    संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। Ration Distribution: प्रदेश में नई ई-पॉश मशीनों से राशन वितरण के पायलट प्रोजेक्ट की लांचिंग की गई। मंगलौर मंडी परिसर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपद के लिए इसकी शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के बाद पूरे प्रदेश में मई से इस मशीन से राशन वितरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मशीन से उपभोक्ता और राशन डीलर दोनों के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी। यह राशन पूरे वजन और उत्तम गुणवत्ता के साथ लाभार्थी तक पहुंचेगा। मशीन से वितरित खाद्यान्न की केंद्र सरकार भी मानीटरिंग कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    मंगलौर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ई-पॉश मशीन की लांचिंग करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस आधुनिक मशीन के चलते अब वे लोग भी राशन ले सकेंगे, जिनके फिंगरप्रिंट और आइ कार्निया मैचिंग नहीं हो पाती थी।

    राशन विक्रेताओं को अब मिलेगा तोल कर पूरा राशन

    नई मशीन से राशन वितरण का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सकेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गोदाम में इलेक्ट्रानिक कांटे स्थापित किए गए हैं, जिससे राशन विक्रेताओं को अब तोल कर पूरा राशन मिलेगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।

    ई-पॉश मशीन। जागरण आर्काइव

    राशन वितरण प्रणाली में यह बदलाव भी इसी दिशा में एक पहल है। यह शुरुआत डिजिटल इंडिया की कल्पना को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद राशन डीलरों से कहा कि उनका लाभांश जल्द खातों में पहुंचने वाला है। भविष्य में राज्य खाद्य योजना से भी राशन विक्रेताओं को ₹180 प्रति क्विंटल लाभांश मिले, इसका प्रस्ताव विभाग ने शासन को भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के पहाड़ों में मौसम के तेवर तल्ख, आज बारिश के आसार और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट

    इस दौरान खाद्य आयुक्त एचसी सेमवाल, अपर आयुक्त पीएस पांगती, उप आयुक्त राहुल शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, आल इंडिया शेयर प्राइस शाप डीलर फाउंडेशन के उत्तराखंड अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मधु सिंह, मंडल अध्यक्ष शोभित महावर, सुशील राठी, राजदीप सिंह, रविंद्र बिष्ट, बलबीर कुमार, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे।

    पांच राशन डीलरों को दी ई-पॉश मशीन

    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम के दौरान पांच राशन डीलर को ई-पॉश मशीन दी। साथ ही, अस्थायी तौर पर बनाई गई राशन डीलर की दुकान पर पांच राशन धारकों को नई मशीन के माध्यम से गेहूं और चावल भी बांटे। कैबिनेट मंत्री ने विपणन कार्यालय का भी निरीक्षण किया।