रमेश भटेजा स्वच्छ श्री पुरस्कार से सम्मानित
रुड़की: भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से रुड़की के रामनगर निवासी रमेश भटेजा को स्वच्छ श्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।
रुड़की: भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से रुड़की के रामनगर निवासी रमेश भटेजा को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान औद्योगिक इकाइयों में स्वच्छता जागरुकता पखवाड़े के तहत पर्यावरण की रक्षा एवं उसके संवर्द्धन के लिए कार्य करने पर दिया गया है। रमेश भटेजा नगर निगम रुड़की के ब्रांड अंबेस्डर भी हैं। उन्हें इससे पहले लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड-2017, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर-2017 और इंडियन रिकार्ड होर्ल्स वर्ल्ड स्टेज से भी सम्मानित किया जा चुका है। दिल्ली में लघु उद्योग विकास बैंक, स्वच्छ भारत एवं एसएमई के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सचिव डॉ. अरुण कुमार पांडा एवं संयुक्त सचिव अलका अरोड़ा ने भटेजा को सम्मानित किया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक प्रदीप बत्रा, नगर आयुक्त अशोक कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल ¨सह चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन, राजीव ग्रोवर एवं सौरभ ठकराल आदि ने बधाई दी है।(संस)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।