Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haridwar में पुलिस ने एक झोपड़ी में मारा छापा, अंदर छिपा कर रखी थी ऐसी चीज मच गया हंगामा

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:23 PM (IST)

    Haridwar Police Raid हरिद्वार पुलिस ने एक झोपड़ी में छापा मारकर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को बेचने के लिए रखी गई 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है। एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि चुनावी माहौल में प्रत्याशियों को शराब बेचकर मुनाफा कमाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब जुटाई थी।

    Hero Image
    Haridwar Police Raid: आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फाइल

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Police Raid: निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को बेचने के लिए मंगाई गई शराब की खेप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कल 25 पेटियों में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चमगादड़ टापू के पास एक झोपड़ी में छापा मारा। जहां 25 पेटी अवैध शराब के साथ मनोज निवासी चंडीघाट हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। शराब की पेटियों में माल्टा देसी शराब और अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का के कुल 1208 पव्वे बरामद हुए।

    ट्रैकरों के लिए उत्‍तराखंड में खास सौगात, केदारकांठा के बर्फ से ढके पहाड़ और बांसुरी वाले बाबा देते हैं अनूठा एहसास

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि चुनावी माहौल में प्रत्याशियों को शराब बेचकर मुनाफा कमाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब जुटाई थी। चुनाव के दौरान अवैध शराब की मांग बढ़ने पर उसे ज़्यादा दामों पर बेचा जाने था। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित के साथियों की तलाश की जा रही है।

    नशीले इंजेक्शन के साथ बरेली का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

    लक्सर : मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। आरोपित के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद गए हैं। आरोपित उत्तरप्रदेश के बरेली का रहने वाला है। जिसे न्यायलय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

    कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मुखबिर द्वारा लक्सर मे एक तस्कर के बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर आने की जानकारी मिली थी। जिस पर उप निरीक्षक कमलकांत रतूडी कांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, अनूप पोखरियाल, अनिल वर्मा व मदन वर्मा ने लक्सर मे बताए गए स्थान पर पहुंचकर नशीले पदार्थों के तस्कर को धर दबोचा। तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 105 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

    कब से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं? आ गई डेट, Students के पास है केवल डेढ़ महीने का टाइम

    पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली व रामपुर से नशीले इंजेक्शन व दवाइयां लाकर जनपद हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर नशा करने वाले युवाओं को महंगे दामों पर उपलब्ध कराता है। उसने बताया कि वह व्हाट्सएप काल के माध्यम से नशे के आदि युवाओं से संपर्क कर नशे का कारोबार चलता है।

    आरोपित ने अपना नाम जहूर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रमपुरा भोपत नगर थाना सिरौली जनपद बरेली उत्तरप्रदेश बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की होगी तैनाती

    हरिद्वार: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने बैठक ली। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर निकाय के शस्त्र धारकों के शस्त्र को नियत समय के अंदर जमा कराया जाए। चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं मादक पदार्थ, शराब, और अन्य प्रकार के प्रलोभनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी वस्तुओं को जब्त और सीज किया जाएगा।

    आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात शेखर सुयाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल आदि उपस्थित रहे।