रुड़की में मुकिम और शोएब के पास मिला 'चमत्कारी लोटा', पुलिस ने की चेकिंग तो सामने आया चौंकाने वाला सच
Miracle Pot Fraud रुड़की में एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है जहां पुलिस ने जादुई लोटे के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कई जाली आधार कार्ड और एक लोटा बरामद हुआ है। अब रुड़की पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। Miracle Pot Fraud : जादुई लोटे नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि उनका सरगना घर पर ताला लगाकर भाग निकला है। पुलिस ने आरोपितों के पर से दो मूल एवं चार फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल फोन एवं लोटा बरामद किया है। पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।
कोतवाली सिविल लाइंस में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक देहात शेखर सुयाल ने बताया कि कोतवाली रुड़की के एएसपी कुश मिश्रा गुरुवार की देर रात गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने बाइक पर दो युवकों को खड़े हुए देखा। जिस पर उन्होंने बाइक सवार युवकों से पूछताछ की और देर रात तक खड़े होने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
आरोपितों के पास से मिले छह-छह आधार कार्ड
इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश ली तो उनके पास से छह आधार कार्ड निकले। एक आधार कार्ड पर नाम अंकुर तो दूसरे पर अमित था, जबकि उनके असली नाम मुकीम निवासी इकबालपुर थाना झबरेड़ा एवं शोएब निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर था। अन्य आधार कार्ड में उनके नाम दूसरे थे और पता आदि गलत था। इसके बाद तलाशी ली गई उनके पास काली टेप से लिपटा हुआ एक लोटा मिला है।
गिरोह के सरगना की तलाश में पुलिस। जागरण
आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इंटरनेट मीडिया पर जादुई लोटे की वीडियो डालते हैं और बताते हैं कि इस लोटे से उनके घर में सुख संपत्ति आएगी। उनकी परेशानी दूर होगी। इसके बाद लोगों को जाल में फंसाकर लोटे को बेच देते हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित किसी से वॉट्सऐप काल के माध्यम से बात कर रहे थे। उनका सरगना घर पर ताला लगाकर फरार है।
वीडियो दिखाकर फंसाते हैं आरोपित
रुड़की: प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात ने बताया कि आरोपितों ने एक वीडियो बनाई हुई है, जिसमें लोटे की ओर एक चावल का दाना खींचा चला आता हैं। इसी वीडियो के आधार पर आरोपित दावा करते हैं कि यह लोटा घर में रखने से धन संपदा खींची चली आएगी। वीडियो के आधार पर लोग उनके झांसे में आ जाते है। मजे की बात यह है कि दोनों ही आरोपी कक्षा पांच तक पढ़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।