मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मी से हाथापाई
जब मिली शिकायत पर एक पुलिसकर्मी मारपीट के आरोपी को बुलाने मोहनपुरा स्थित उसके घर गया तो आरोपी के भाई ने पुलिसकर्मी से ही हाथापाई कर दी।
रुड़की, [जेएनएन]: दिल्ली रोड पर बाइक और कार की आपस में टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ कार सवार सैन्यकर्मी निवासी मुजफरनगर हाल निवासी रुड़की से मारपीट कर दी।
मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की का है। जब मिली शिकायत पर एक पुलिसकर्मी मारपीट के आरोपी को बुलाने मोहनपुरा स्थित उसके घर गया तो आरोपी के भाई ने पुलिसकर्मी से ही हाथापाई कर दी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है।
पढ़ें: हल्द्वानी में दो दुकानों के शटर तोड़कर उड़ाया नगदी और सामान
पुलिसकर्मी से हाथापाई करने के आरोपी कपिल निवासी मोहनपुरा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस सिपाही से हाथापाई हुई उसका नाम सुनील है। उसी ने ही मुकदमा दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।