Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ सेवा से प्रभावित हुआ किन्नर समाज, गरीबों के लिए दी खाद्यान्न सामग्री

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 01:45 PM (IST)

    कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर किन्नर समाज ने जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न सामग्री आदि सामान दिया।

    संघ सेवा से प्रभावित हुआ किन्नर समाज, गरीबों के लिए दी खाद्यान्न सामग्री

    हरिद्वार, जेएनएन। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर किन्नर समाज ने जरूरतमंदों के लिए आरएसएस कार्यालय पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री आदि सामान दिया।

    संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए 7500 मास्क व 1500 सेनेटाइजर बांटे जा चुके हैं, जबकि प्रतिदिन करीब 800 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे है। संघ के स्वयंसेवको के समाज के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर सोमवार को किन्नरों ने संघ कार्यालय पहुंचकर खाद्य साम्रगी का सहयोग किया। संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम के निर्देशन में विभाग प्रचारक शरद कुमार स्वयंसेवकों की टोली बनाकर सेवा कार्य चला रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के प्रारंभ की अवधि से ही संघ कार्यालय सेवाधाम को कंट्रोल रूम बना कर पीड़ितों तक मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया की स्वयंसेवकों के सहयोग से प्रतिदिन करीब 800 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को बांटे जा रहे है।

    लोगों की जरूरत को देखते हुए कुछ परिवारों को राशन भी वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए कार्यकर्ता प्रतिदिन मास्क व सेनेटाइजर भी लोगों को दे रहे हैं। साथ ही लोगों से घर पर ही रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल में स्वयंसेवक अपने परिचितों को फोन के माध्यम से कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। शरद कुमार ने बताया कि सोमवार को बैरागी कैंप, लेबर कालोनी, टिबड़ी, लालमंदिर कालोनी, सिडकुल आदि क्षेत्रों में भोजन वितरित किया गया।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown Day 6: श्रमिकों की मदद को कई संस्थाएं आईं आगे, बांट रहे खाने के पैकेट

    हरिद्वार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खंड व मंडल के अनुसार योजना बनाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा रही है। हरिद्वार नगर में डा. विजय पाल, जिला प्रचारक, अमित कुमार, नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह के साथ अमित शर्मा, बलदेव सिंह, राहुल, अमित त्यागी, मोनू त्यागी, प्रभात कुमार, प्रवीण शर्मा तथा रानीपुर नगर में कार्यवाह देवेश वशिष्ठ की टोली जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने में लगे हैं।

    यह भी पढ़ें: लॉक डाउन में सेवा कार्य को उतरा संघ, लोगों को बांट रहे भोजन, मॉस्‍क और सेनेटाइजर