Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:01 PM (IST)
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में पुलिस और खुफिया विभाग कश्मीरी छात्रों और पाकिस्तानी नागरिकों पर नज़र रख रही है। शैक्षणिक संस्थानों में कश्मीरी छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है हालांकिं कोई छात्र नहीं मिला। हरिद्वार में पांच पाकिस्तानी परिवार CAA के तहत नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं। फिलहाल कोई पाकिस्तानी श्रद्धालु हरिद्वार में नहीं है लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Pahalgam Attack : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में कश्मीरी छात्रों और पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर पुलिस व खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। आमजन में तनाव और गुस्से को देखते हुए जिले के शैक्षणिक संस्थानों में जम्मू कश्मीर के छात्रों का पता लगाने में खुफिया विभाग जुटा रहा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, पाकिस्तानी यात्रियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाती रही। पड़ताल के दौरान फिलहाल जिले में कोई भी पाकिस्तानी श्रद्धालु, यात्री या जायरीन होने की बात सामने नहीं आई। अलबत्ता, पांच पाकिस्तानी परिवार कई साल से हरिद्वार में रहते आ रहे हैं। इन सभी परिवारों की ओर से सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम से देहरादून लौटे परिवार ने सुनाई आपबीती, कहा- 'ऐन वक्त पर कार्यक्रम न बदलता, तो...'
आतंकी हमले में 28 भारतीय पर्यटकों की मौत
तीन दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 भारतीय पर्यटकों की मौत को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। सरकार ने तत्काल प्रभाव से कई कड़े फैसले लिए हैं। जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए तत्काल प्रभाव से वापस भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।
![]()
वहीं, कश्मीर के लोगों के लिए भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जिसके चलते हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी। गुरुवार को जिले भर के शैक्षिक संस्थानों में जम्मू कश्मीर के छात्रों का पता लगाया जाता रहा। हरिद्वार शहरी क्षेत्र के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में जम्मू कश्मीर के छात्र अध्ययनरत होने की बात सामने नहीं आई है।
हरिद्वार में पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का आगमन
खुफिया विभाग ने यह भी पता लगाया कि वर्तमान में कोई पाकिस्तानी श्रद्धालु, यात्री या जायरीन तो जिले में नहीं है। दरअसल, पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का आगमन वर्ष हरिद्वार में बना रहा है। कुछ दिन पहले ही एक जत्था हरिद्वार से लौटा है।
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में खौफ, कई ने रद कराए टिकट; बोले 'नहीं जाना कश्मीर, उत्तराखंड ही ठीक'
इसी तरह पिरान कलियर में दरगाह के सालाना उर्स में भी तीन दिन के लिए पाकिस्तानी जायरीन शामिल होते हैं। इनके अलावा जिले में पांच पाकिस्तानी परिवार कई साल से हरिद्वार में रहते आ रहे हैं। ये सभी परिवार सीएए कानून के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली है।
वर्तमान में कोई पाकिस्तानी नागरिक टूरिस्ट वीजा या अन्य वीजा पर हरिद्वार में नहीं है। जम्मू कश्मीर के छात्रों के बारे में शैक्षणिक संस्थानों में पता लगाया जा रहा है। जिले में ला एंड आर्डर को देखते हुए लगातार चेकिंग की जा रही है। सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। - प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।