Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर पीटा, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 01:22 PM (IST)

    रुड़की के रामपुर गांव में प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसे प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर जमकर पीटा। इससे युवक घायल हो गया। सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर पीटा, पढ़िए पूरी खबर

    रुड़की, जेएनएन। रामपुर गांव में प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसे प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर जमकर पीटा। इससे युवक घायल हो गया। सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर गांव निवासी एक युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ही काफी समय से एक दूसरे से मिल रहे है। जिसकी भनक युवती के परिजनों को भी थी। बताया कि शनिवार की देर रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। घर की चहारदीवारी फांदकर प्रेमी अंदर दाखिल हो गया। वह प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया। दोनों आपस में बात कर ही रहे थे कि परिजनों को इसकी भनक लग गई। परिजनों ने घर में चोर आने का शोर मचा दिया। जिस पर युवक वहां से भागने लगा, लेकिन परिजनों ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। 

    इसी बीच अन्य ग्रामीण भी आ गए। परिजनों ने उसे जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के परिजनों के साथ मिलकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों का कहना था कि युवक चोरी के इरादे से घुसा था। हालांकि, युवक ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमिका से मिलने आया था।

    यह भी पढ़ें: अस्पताल में घुसकर कंपाउंडर पर पिस्टल की बट से हमला, मामला दर्ज

    युवक का आरोप है कि युवती के परिजनों ने जानबूझकर चोर का शोर मचाते हुए उसके साथ मारपीट की है। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद युवती के परिजन अस्पताल से खिसक गए। अब युवक के परिजन भी कार्रवाई कराने की तैयारी कर रहे हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुआ प्यार तो युवक के घर पहुंच गई युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा