Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forest guard recruitment exam: वन आरक्षी भर्ती परीक्षा मामले में नकल गिरोह का एक और आरोपित धरा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 08:55 AM (IST)

    वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का एक और आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह आरोपित नकल कराने के लिए अभ्यर्थियों से चार से पांच लाख रुपये लेता था।

    Forest guard recruitment exam: वन आरक्षी भर्ती परीक्षा मामले में नकल गिरोह का एक और आरोपित धरा

    रुड़की, जेएनएन। वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का एक और शातिर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरोह में शामिल यह आरोपित नकल कराने के लिए अभ्यर्थियों से चार से पांच लाख रुपये लेता था। इसके बाद गिरोह के सभी लोग इस रकम का बंटवारा करते थे। किस परीक्षा केंद्र में कितने अभ्यर्थियों को नकल कराई गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े इस आरोपित का नाम पहले दर्ज हुए मुकदमे में शामिल नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सिविल लाइंस कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि प्रदेश में 16 फरवरी को वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें नारसन कस्बा स्थित ओजस कोचिंग सेंटर के संचालक मुकेश सैनी निवासी हरचंदपुर ने कई परीक्षार्थियों को नकल कराई थी। मामले में पौड़ी और मंगलौर में मुकदमे दर्ज हुए थे। मुकेश सैनी समेत आठ लोगों पर मंगलौर कोतवाली में मुकदमा हुआ था। मामले की जांच संयुक्त एसआइटी कर रही है। मुकेश सैनी को पुलिस 21 फरवरी को ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का समीक्षा अधिकारी कुलदीप राठी को भी पौड़ी पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गई थी। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच में नकल गिरोह से जुड़े एक और आरोपित का नाम सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने शाहनवाज निवासी टोड़ा कल्याणपुर, कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि पूछताछ में पता चला है कि शाहनवाज अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाने का काम करता था। वह अभ्यर्थियों से नकल कराने के लिए चार से पांच लाख रुपये में सौदा करता था। आरोपित से इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि किस-किस सेंटर में कितने लोगों को परीक्षा में नकल कराई गई थी।

    एलएलबी का छात्र है शाहनवाज

    नकल गिरोह में शामिल शाहनवाज एलएलबी का छात्र है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि रुड़की क्षेत्र के एक निजी कॉलेज से शाहनवाज एलएलबी कर रहा है। आरोपित ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं। मामले में सबूत जुटाने की बात पुलिस कह रही है।

    यह भी पढ़ें:  Forest guard recruitment exam: नकल कराने के मामले में तीन हिरासत में, जांच जारी

    मुकेश को रिमांड पर ले सकती है पुलिस

    नकल गिरोह के मुख्य आरोपित मुकेश सैनी को पौड़ी पुलिस रिमांड पर ले सकती है। बताया गया है कि आरोपित का बी वारंट हासिल करने की तैयारी चल रही है। पौड़ी पुलिस को शक है कि आरोपित के गिरोह के तार पौड़ी से भी जुड़े हैं। मामले की जांच करने वाली संयुक्त एसआइटी की टीम इस गिरोह से ताल्लुक रखने वाले अन्य कई लोगों को ट्रेस कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Forest guard recruitment exam: नकल का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहले भी कई को ले चुका है झांसे में