किराए पर रह रहे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हरिद्वार में किराए के मकान में रह रहे एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिद्वार, जेएनएन। ब्रह्मपुरी कॉलोनी में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। मृतक मूलरूप से ज्योतिबाफूलेनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। करीब 15 दिन पहले उसकी पत्नी अपनी मौसी के घर चली गई थी। शनिवार सुबह किरायेदार ने मकान में फांसी लगा ली। प्रथम दृष्टया गृह क्लेश को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के ब्रह्मपुरी में सुरेंद्र (45 वर्ष) पुत्र मंगल सैनी निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना चंदौसी जिला ज्योतिबा फूलेनगर उत्तर प्रदेश किराये में रहते थे। सुरेंद्र पंतद्वीप पार्किंग में खाने की ठेली लगाते थे। उनकी पत्नी करीब 15 दिन पहले मौसी के घर चली गई। शनिवार सुबह सुरेंद्र का बेटा पंतद्वीप पार्किंग पहुंचा और पिता को आराम करने के लिए घर भेज दिया। उसी दौरान सुरेंद्र ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली।
दोपहर के समय पड़ोस में रहने वाली सुरेंद्र की साली उसके घर पहुंची तो शव लटका देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। शहर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया गृहक्लेश के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गढ़वाल विवि में सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली
भाई मुझे माफ करना, मम्मी और पापा का ख्याल रखना; यह लिख छात्रा ने दी जान
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, बैक आने से था तनाव में Dehradun News
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।