बीएसएम में मनाया 1971 युद्ध का स्वर्णिम विजय दिवस
बीएसएम इंटर कालेज में मंगलवार को भारत-पाक युद्ध 1971 का स्वर्णिम विजय दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान 84 यूके बटालियन एनसीसी के कमांड ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रुड़की : बीएसएम इंटर कालेज में मंगलवार को भारत-पाक युद्ध 1971 का स्वर्णिम विजय दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान 84 यूके बटालियन एनसीसी के कमांडिग आफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह व आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी (सेना मेडल) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि वर्ष 1971 भारत-पाकिस्तान का युद्ध यह दर्शाता है कि भारतीय सेना जांबाज सेना है। जिसने पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। पूरा विश्व भारतीय सेना का लोहा मानता है। इस दौरान कर्नल राजेंद्र सिंह को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कर्नल राजेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीसी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से कैडेट्स अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम में बीएसएम पीजी कालेज के प्राचार्य कैप्टन डा. गौतम वीर ने भी 1971 के युद्ध के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेट्स से कहा कि कैडेट्स, सैनिक से कम नहीं होता है। इसलिए कैडेट्स को हमेशा अनुशासन में रहते हुए देश व समाज सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी आफिसर कैप्टन अजय कौशिक ने किया। कैडेट्स ने भाषण, गीत और कविता के माध्यम से भारत के सैनिकों को सम्मान दिया। इस अवसर पर एनसीसी थर्ड आफिसर कमल मिश्रा, जिवेंद्र, शैलेंद्र पंत, मोहित कुमार, कैडेट्स विवेक, अक्षत गौतम, प्रिस, हर्ष, भावना, रचना आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।