Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee: शिव मंदिर से निकल रहा था मुस्लिम युवक, लोगों ने अंदर जाकर देखा तो शिवलिंग पर चढ़ा हुआ था खून

    Uttarakhand Crime News रुड़की के जौरासी गांव में एक शिव मंदिर में एक मुस्लिम युवक को शिवलिंग पर खून चढ़ाते हुए पकड़ा गया । ग्रामीणों का आरोप है कि युवक तंत्र विद्या सीख रहा था और उसने शिवलिंग को अपवित्र किया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है ।

    By Krishna kumar sharma Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Crime News: घटना के बाद गांव में जमा भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की। Uttarakhand Crime News: जौरासी गांव स्थित शिवमंदिर के शिवलिंग पर खून चढ़कार उसे अपवित्र करने के मामले में लोगों ने मुस्लिम युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। युवक पर तंत्र विद्या सीखने का आरोप है। इससे लोगों में आक्रोश फै गया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव मंदिर से एक मुस्लिम युवक निकलते दिखा

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक शिवमंदिर है। रविवार की शाम को शिव मंदिर से एक मुस्लिम युवक निकलते दिखा। उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई देने पर गांव के ही आशीष, सुमित, विशाल और दौलत ने उसे पकड़ लिया।

    लोगों ने मंदिर में जाकर देखा तो शिवलिंग पर खून लगा हुआ था। यह देख लोग आक्रोशित हो गये। लोगों ने इसकी सूचना सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को दी।

    यह भी पढ़ें- 20 हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना हुई थी लॉन्‍च, लेकिन आठ साल बाद भी 'राम तेरी गंगा मैली'

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लिया

    सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ आननफानन में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस मामले में लोगों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया मुस्लिम व्यक्ति तंत्र विद्या सीख रहा है।

    गांव में पुलिस बल की तैनाती

    ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम व्यक्ति ने शिवलिंग पर खून चढ़ाकर उसे अपवित्र किया है। इस मामले में पुलिस को ग्रामीणों की तरफ से तहरीर दी गई है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    कोतवाली के बाहर लगा जाम, खड़ा देखता रहा होमगार्ड

    रुड़की: रविवार की शाम कोतवाली के बाहर जाम लग गया। इस दौरान एक होमगार्ड सड़क किनारे खड़ा होकर यह नजारा देखता रहा। लोग भी उसे जाम खुलवाने के लिए बोलते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बाद में लोगों ने किसी तरह से जाम खुलवाया। शहर में हर दिन जाम लग रहा है। जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीकेंड पर शहर में हर बार जाम लगता है।

    यह भी पढ़ें- ये है उत्‍तराखंड का शिमला, जहां बसे पंजाब प्रांत के मेहनतकश; बौद्धों का अहम पड़ाव भी रहा

    शनिवार को भी पूरा शहर जाम हो गया था। वहीं रविवार को भी शहर में रुक रुक कर जाम लगता रहा। शहर के मेनबाजार, बीटी गंज, अनाजमंडी, पुराना रेलवे रोड आदि बाजारों में तो जाम लगा ही। वहीं शहर का सिविललाइंस बाजार में शाम के समय जाम से अछूता नहीं रहा। शाम को सिविललाइंस बाजार में जाम लग गया। सिविललाइंस में सड़क पर दोनों तरफ कार और अन्य वाहन खड़े होने के चलते जाम लग गया।

    जाम के चलते लोगों का यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो गया। सडक के किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों का सामान और अन्य वाहन खड़े होने की वजह से यहां से भी निकलने को रास्ता नहीं मिला। सिविललाइंस में मस्जिद से लेकर शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक तक जाम लग गया।

    इस दौरान कोतवाली के गेट पर खड़ा होमगार्ड जाम लगते हुए देखता रहा। उसने जाम खुलवाने तथा जिस कार से जाम लगा था। उसे हटवाने की जहमत तक नहीं उठाई। लोगों ने होमगार्ड को जाम खुलवाने के लिए कहा लेकिन उसने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।