एक तरफा प्यार में युवती की हत्या की, खुदकुशी की कोशिश की तो नहीं चला तमंचा
हरिद्वार जिले के लक्सर में एक तरफा प्यार में एक आशिक ने गांव की युवती की जान ले ली। साथ ही खुदकुशी की कोशिश भी की लेकिन तमंचे से गोली नहीं चली।
लक्सर, जेएनएन। एक तरफा प्यार में एक आशिक ने गांव की युवती की जान ले ली। युवक ने खुद को गोली मारने का प्रयास भी किया, लेकिन तमंचे से गोली नहीं चली। इसके बाद उसने बिजली की तार पकड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के रायसी क्षेत्र के महाराजपुर खुर्द गांव निवासी मोहित पुत्र होशराम गांव की डॉली 19 वर्ष पुत्री सकटूराम से एकतरफा प्यार करता था। उसने कई बार डॉली को रास्ते में रोककर अपने मन की बात कही, लेकिन डॉली उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे डॉली अपने घर के समीप नल से पानी लेने के लिए गई थी।
उसी दौरान मोहित भी वहां आ धमका और डॉली को साथ चलने के लिए कहा। डॉली ने उसके साथ जाने से इन्कार कर दिया। इसके बावजूद वह डॉली को साथ ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा और डॉली लगातार मना करती रही। इससे मोहित आपा खो बैठा। आरोप है कि तैश में आकर मोहित ने तमंचा निकालकर डॉली पर गोली चला दी। सीने पर दो गोलियां लगते ही डॉली जमीन पर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर उसके परिजन व आस-पास के ग्रामीण उधर दौड़े।
मोहित जंगल की ओर भाग निकला। चश्मदीदों के अनुसार जंगल में भागते हुए उसने खुद को भी तमंचे से गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद उसने एक ट्यूबवैल के ट्रांसफार्मर से जा रही बिजली की लाइन को पकड़कर आत्महत्या का प्रयास किया। करंट से वह बुरी तरह से झुलस गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की निगरानी में युवक का उपचार चल रहा है। सीओ लक्सर राजन सिंह ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आरोपित का पुलिस की निगरानी में उपचार कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया एक तरफा प्रेम के कारण युवती को गोली मारकर हत्या की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।