Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति समेत ससुराल पक्ष फरार; हत्या की आशंका

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 05:49 PM (IST)

    रहमतपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो गए।

    विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति समेत ससुराल पक्ष फरार; हत्या की आशंका

    कलियर, जेएनएन। कलियर के रहमतपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो गए। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, महिला के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलियर निवासी तय्यबा (22 वर्ष) पुत्री शेरअली का निकाह करीब दो साल पहले कलियर क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी तौफिक से हुआ था। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था। बुधवार की सुबह तय्यबा के ससुराल पक्ष ने महिला के पिता शेरअली को फोन करके उसकी मौत की सूचना दी। तय्यबा की मौत की खबर मिलते ही परिजन आनन-फानन मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक पति समेत ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे। 

    शेरअली ने घटना की सूचना कलियर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ चंदन सिंह बिष्ट व थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को महिला चारपाई पर मृत हालत में पड़ी हुई मिली। महिला के गले में रस्सी के निशान मिले हैं। महिला के पिता शेरअली ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। 

    उसने बताया कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे बेटी से मोबाइल पर बात हुई थी। उस समय वह बिल्कुल ठीक थी। शेरअली और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    विवाहिता ने जहर खाकर जान दी

    इमलीखेड़ा गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया कि मीना (35) की मंगलवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है। जहर खाने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता लग सकेगी। 

    यह भी पढ़ें: हत्या के मामले में फिर झोपड़ी जलाने की कोशिश, एसएसपी ने संभाला मोर्चा

    यह भी पढ़ें: सरिया मारकर युवक को किया लहुलुहान, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें: घटना छिपाने पर बालावाला चौकी इंचार्ज निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला Dehradun News