Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल ईद पर गायब हुआ था बेटा, सालभर बाद किया ठीक उसी दिन का इंतजार; नमाज के बाद बाप ने लिया बदला

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 05:05 PM (IST)

    Murder in Roorkee मंगलौर में रियासत नाम के एक व्यक्ति ने बकरा ईद पर साहिल नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी। रियासत ने पिछले साल अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। रियासत का कहना है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मृतक समेत कईयों पर दर्ज कराया था बेटे के अपहरण का मुकदमा. Jagran

    संवाद सहयोगी, जागरण मंगलौर। कुर्बानी के वक्त हुई मंगलौर में सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए रियासत ने कई दिन से तैयारी कर ली। पिछले साल बकरा ईद पर बेटे के गायब होने व बाद में उसकी लाश मिलने पर रियासत ने बदला लेने की ठान ली। बकरा ईद पर उसने रंजिश के तहत साहिल पर ताबड़तोड़ छूरे से वार किए और फिर गला रेत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासत ने पिछले साल मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही नामजद आरोपितों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस की जांच में हत्या से इंकार करती रही। पुलिस की माने तो साहिल की मौत गंगनहर में डूबकर हुई हैं। बेटे की मौत ने रियासत को पागल कर दिया और उसने खुद ही साहिल की हत्या करने की साजिश रच डाली।

    करीब एक साल से वह इंतजार कर रहा था कि कब बकरा ईद आएगी। इसके बाद उसने साहिल की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड से हर कोई हतप्रभ हैं। वहीं मंगलौर कस्बा चौकी पर घंटों तक पुलिस की हिरासत में रहे रियासत ने यही कहा कि उसने बेटे की मौत का बदला पूरा कर लिया हैं उसे कोई मलाल नहीं है।

    कातिल ने की पुलिस की राह आसान

    रुड़की: जिस तरह से मंगलौर में दिन दहाड़े हत्या की गई है उससे यहां पर हड़कंप मच गया। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से नहीं भागा। यदि भाग जाता तो पूरे जिले में कोहराम मच जाता। पुलिस के लिए उसको पकड़ना चुनौती साबित होता।

    वजह यह है कि शनिवार को अधिकांश पुलिस बल ईदगाह एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी दे रहा था। कस्बे में ही करीब 15 मिनट में आरोपित ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस चौकी का सफर तय किया लेकिन कोई चेतक या पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया।