Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसी-खुशी दुल्‍हन लेने जा रही थी बरात, स्प्रे को लेकर हुआ विवाद और युवक को बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मार डाला

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:49 PM (IST)

    मंगलौर में बरात के दौरान स्प्रे डालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और तीन अन्य घायल हो गए। मुजफ्फरनगर से लौटते समय बस में फिर से कहासुनी हुई जिसके बाद हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime : मृतक समरखान । फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चुंगी के समीप बरात में हुए विवाद के बाद आधी रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई जबकि तीन अन्य भी चाकू के हमले में घायल हो गए। दो को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है जबकि एक को रुड़की अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। बरात में स्प्रे डालने को लेकर विवाद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा निवासी नाजिम की बरात मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड स्थित बाबू फार्म पर गई थी। बरात की बस मंगलवार की रात को करीब आठ बजे मंगलौर से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई थी। बस में मंगलौर से काफी लोग गए थे।

    स्प्रे छिड़कने को लेकर हुआ विवाद

    बताया जाता है कि बरात में नाच गाने के दौरान युवक एक दूसरे के ऊपर स्प्रे छिड़क रहे थे। इस दौरान समरखान (22) ने इस बात का विरोध किया। इस बात को लेकर यहां पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट हो गई। यहां पर हंगामा शुरू हो गया। जिस पर लोगों ने किसी तरह से झगड़े को शांत कराते हुए दोनों पक्षों में सुलह करा दी। इसके बाद आधी रात को बरात की बस मुजफ्फरनगर से मंगलौर के लिए रवाना हुई। बस में भी दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई।

    इस दौरान एक पक्ष की ओर से फोन कर अपने भाई एवं अन्य लोगों को मंगलौर चुंगी पर आने के लिए कहा गया। बस के रुकते ही समरखान एवं अन्य लोग उतर रहे थे। इस दौरान आरोपित पक्ष एवं मंगलौर कस्बे से आए उनके साथियों लने समरखान को घेर लिया। इसके बाद उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

    आरोपित हाथों में चाकू लिए हुए थे। इसके बाद उन्होंने समरखान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। उसको छुड़ाने की कोशिश कर रहे उवैश, समद एवं सलमान पर भी आरोपितों ने चाकू से कई वार किए। यहां पर भगदड़ मच गई।

    सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। घायलों को लेकर पुलिस रुड़की सिविल अस्पताल में पहुंची। यहां पर समरखान को तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उवैश एवं समद को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। सलमान की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

    कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मृतक के पिता समरदराज से इस बारे में जानकारी ली गई है। हमलावर छह लोग थे। अधिकांश उप्र के हापुड शहर से आकर मंगलौर में रह रहे थे। मृतक टाइल्स, पत्थर लगाने का काम करता था।