मां ने गला दबाकर बेटी की हत्या की, बहन और भाई भी थे शामिल
पुलिस के अनुसार, मां को बेटी के चाल चलन पर शक था। इसलिए उसने अपने दो और बच्चों की मदद से बड़ी बेटी की हत्या कर दी।
भगवानपुर, [जेएनएन]: हरिद्वार जनपद के सरठेडी गांव में युवती की हत्या में उसकी मां ही मुख्य आरोपी थी। घटना में छोटी बहन उम्र 16 और भाई 14 साल ने भी सहयोग किया था। पढ़ें, आरोपियों का कुबूलनामा।
हरिद्वार पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बेटी के चाल चलन के शक में उसे मौत के घाट उतारा गया। साक्ष्य मिटाने के लिए मौके पर हीटर और तार रखा गया था। जिससे कि घटना करंट लगने से मौत लगे।
पुलिस ने आरोपी मां सायरा और उसके दो भाई बहनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से देर शाम तक पूछताछ करती रही। बता दें कि गांव में दो दिन पूर्व संदिग्ध हालत में अमरीन की मौत हुई थी। घटना के बाद परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले करने से इंकार कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।