झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के पीए ने दर्ज कराया पांच पर मुकदमा
भक्तोवाली गांव में झबरेड़ा विधायक को खरी-खोटी सुनाने के मामले में गुरुवार को पांच ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। विधायक प्रतिनिधि की ओर से दो नामजद व तीन अज्ञात पर अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीडऩ के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: भक्तोवाली गांव में झबरेड़ा विधायक को खरी-खोटी सुनाने के मामले में गुरुवार को पांच ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। विधायक प्रतिनिधि की ओर से दो नामजद व तीन अज्ञात पर अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीडऩ के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
बुधवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भक्तोवाली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेरा और जमकर खरी-खोटी सुनाई। यहां तक की एक ग्रामीण ने तो विधायक को यह तक कह दिया कि वह पद की गरिमा का सम्मान कर रहे हैं, अन्यथा वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। ग्रामीणों ने विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाया था। सात मिनट की एक वीडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई। इस मामले में विधायक के प्रतिदिन देशराज कर्णवाल के प्रतिदिन जीतेंद्र कुमार की ओर से पंकज उसके पिता महकार ङ्क्षसह और तीन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीडऩ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने आरोप लगाया कि झबरेड़ा के नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र ङ्क्षसह के इशारे पर यह हंगामा किया गया है। उनको बदनाम करने के लिए एक साजिश रची जा रही है। उनकी लोकप्रियता से घबराकर छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही है। वहीं झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने आरोपों से इन्कार कर दिया।
शांति भंग में एक चालान
झबरेड़ा: झबरेड़ा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन चौधरी कुलबीर ङ्क्षसह के प्रतिनिधि अंकित निवासी भक्तोवाली का पुलिस ने शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। अंकित पर विधायक की वीडियो बनाकर सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर डालने का आरोप है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एक युवक पर मुकदमा
झबरेड़ा: झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि भक्तोवाली गांव निवासी नवनीत पंवार की तहरीर पर पुलिस ने अमित चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक पर थाने में बैठकर गोपनीय रूप से वीडियो बनाना व उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।