MLA देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खरी, कहा- वोट मांगने गांव आए तो नहीं घुसने देंगे
हरिद्वार जिले के रुड़की में भक्तोंवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे झबरेड़ा विधायक देशराज को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की है।

संवाद सूत्र, झबरेड़ा (हरिद्वार)। झबरेड़ा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में घुसने नहीं देने तक की बात कही। वहीं, इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भक्तोवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 16 मई को निरीक्षण के लिए पहुंचे गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद केंद्र में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं होने पर भड़क गए थे। वहीं, उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य केंद्र व नगर पंचायत झबरेड़ा सामुदायिक केंद्र पर बुधवार को कैंप लगाकर ग्रामीणों की आरटीपीसीआर और रैपिड जांच शुरू की गई। साथ ही 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है। बुधवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल पीएचसी पहुंचे।
विधायक के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने की खबर मिलते ही गांव के लोग स्वास्थ्य केंद्र पर इकट्ठा हो गए और विधायक को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद गांव में कोई भी कार्य नहीं किया गया है। कोरोना काल में भी गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई। ना तो यहां पर कोई चिकित्सक और ना यहां पर रात को उपचार के लिए कोई व्यवस्था है। वहीं, नालों का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी भरा पड़ा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि लोग सिर्फ विधायक पद की गरिमा को सम्मान दे रहे हैं, लेकिन विधायक पद से हटने के बाद अगर देशराज कर्णवाल गांव में वोट मांगने घुसे तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा।ग्रामीणों ने विधायक पर गंभीर आरोप भी लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक के पास जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनने और उनका निदान करने का समय नहीं है। इसलिए झबरेड़ा विधानसभा की जनता में विधायक के प्रति भारी रोष पनप रहा है। उधर, विधायक देशराज कर्णवाल गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण उन पर उपेक्षा का आरोप लगाते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।