शादी का झांसा देकर किशोरी से एक साल तक करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा
किशोरी ने एक युवक ने पर शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलौर, जेएनएन। मंगलौर कोतवाली में एक किशोरी ने युवक पर एक साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित घर से फरार है।
एक किशोरी अपने परिजनों के साथ मंगलौर कोतवाली पहुंची। किशोरी ने बताया कि मोहल्ला खालसा निवासी एक युवक ने एक साल पहले उसको बताया कि वह उससे शादी करना चाहता है। इसके बाद आरोपित ने उसको बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। वह बार-बार आरोपित पर शादी के लिए दबाव बनाती रही, लेकिन वह किसी ना किसी बहाने उसको टरकाता रहा।
इसी बीच छह अप्रैल को आरोपित उसे घर के पास ही बने एक खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही शादी से इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया आरोपित को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी गई लेकिन वह घर से फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।