युवती ने मंगतेर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार जिले के मंगलौर में एक युवती ने अपने मंगेतर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलौर, जेएनएन। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवती ने अपने मंगेतर पर कलियर ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवती ने बताया कि दो माह पहले उसकी सगाई उप्र के बागपत जिले के शाहपुर बाणगंगा निवासी एक युवक के साथ तय हुई। अंगूठी की रस्म भी हुई। इस रस्म के बाद से आरोपित अक्षय उसके साथ फोन पर बात करने लगा। कई बार उसने अश्लील बाते की। जब उसने ऐसा करने से रोका तो आरोपित उसको धमकी देने लगा कि वह इस रिश्ते को तोड़ देगा।
आरोप है कि 29 मार्च को आरोपित ने उसे फोन कर सुबह ढंडेरा में मिलने के लिए बुलाया। जब उसने आने से मना कर दिया तो आरोपित ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दे डाली। परिवार की बदनामी के डर से वह ढंडेरा चली गई। यहां पर युवक ने बताया कि कलियर तक जाएंगे। उसने मना किया लेकिन आरोपित नहीं माना। इसके बाद युवक उसे लेकर एक गेस्ट हाउस में चला गया और बात करने का यकीन देते हुए उसे एक कमरे में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपित ने धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह जान से मार देगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।