Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती होने पर खुला मामला

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 08:14 PM (IST)

    हरिद्वार में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के पांच माह की गर्भवती होने पर मामले का पता चला।

    किशोरी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती होने पर खुला मामला

    हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी को बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बात का पता तब चला, जब किशोरी पांच माह की गर्भवती हो गई। परिजन बुधवार को किशोरी को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी कुछ समय पहले तक सिडकुल की कंपनी में काम करने जाती थी। उसी दौरान पथरी थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी शाहवेज मलिक से उसकी जान-पहचान हो गई। आरोप है कि युवक उसे बहला-फुसला कर कई बार अपने साथ अलग-अलग जगहों पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। दो दिन पहले पेट में तेज दर्द होने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने किशोरी के पांच माह की गर्भवती होने की जानकारी दी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूछने पर किशोरी ने इब्राहिमपुर निवासी युवक का नाम बताया। 

    बुधवार को किशोरी के परिजन उसे साथ लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शाहवेज मलिक निवासी गांव इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी का पिता मजदूर है। जबकि आरोपित युवक घरों में पीओपी बनाने का काम करता है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार पीड़िता नाबालिग है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: आधी रात को महिला के घर में घुसा सिपाही, छेड़छाड़ का आरोप

    दिन भर सुलह कराने के प्रयास

    पुलिस तक शिकायत पहुंचने पर कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के प्रयास में जुट गए। आरोपित के परिजनों ने किशोरी के परिजनों से संपर्क साधा। किशोरी से भी बातचीत की गई। कुछ लोग इस कोशिश में जुटे रहे कि पीडि़ता की शादी आरोपित से करा दी जाए। लेकिन पीडि़ता की उम्र 15 वर्ष है। नाबालिग होने के चलते शादी कर फंसने के डर से सुलह के प्रयास सफल नहीं हो पाए। आखिरकार आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: कॉल सेंटर में युवती से हुई मुलाकात, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म Dehradun News