Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात को महिला के घर में घुसा सिपाही, छेड़छाड़ का आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 22 Oct 2019 06:35 PM (IST)

    हरिद्वार में एक सिपाही आधी रात एक घर में घुस गया। विरोध में परिजनों ने नशे में महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए गैस प्लांट चौकी पर जमकर हंगामा किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधी रात को महिला के घर में घुसा सिपाही, छेड़छाड़ का आरोप

    हरिद्वार, जेएनएन। रोशनाबाद पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही आधी रात एक घर में घुस गया। विरोध में परिजनों ने नशे में महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए गैस प्लांट चौकी पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने रात में ही आरोपित सिपाही का मेडिकल कराया। एसएसपी ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशनाबाद पुलिस लाइन में सिपाही सुनील कुमार तैनात है। सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे वह रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में एक घर में जा घुसा। परिवार ने शोर मचाते हुए हंगामा कर दिया। इससे आसपास के लोग भी पहुंचे और सिपाही पर नशे में महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। लोगों ने रात दो बजे तक गैस प्लांट पुलिस चौकी में हंगामा किया। आला अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए सिपाही को रात में ही मेडिकल के लिए भेजा गया।

    यह भी पढ़ें: खाना बनाने से किया इनकार तो पत्नी को पीटा, फिर गुस्साई महिला ने पति को जड़े थप्पड़

    एसएसपी ने इस मामले की जांच बैठा दी है। सिपाही के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। पूरे मामले को दूसरे एंगल से भी देखा जा रहा है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस में अनुशासनहीनता किसी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: इंटक प्रदेश अध्यक्ष ट्विंकल पर किया जानलेवा हमला Dehradun News