Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सोशल साइट पर डाली अश्लील फोटो; बाप-बेटे पर मुकदमा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 05:44 PM (IST)

    एक युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि युवक के पिता ने भी उसका साथ दिया।

    शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सोशल साइट पर डाली अश्लील फोटो; बाप-बेटे पर मुकदमा

    रुड़की, जेएनएन। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि युवक के पिता ने भी उसका साथ दिया। वहीं, अब युवक शादी से इनकार कर दिया है। जब युवती के परिजनों ने कहीं और रिश्ता तय किया तो युवक ने उसके अश्लील वीडियो सोशल साइट पर डाल दी। पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की गांव के ही युवक नदीम के साथ फोन पर तीन साल पहले बात हुई थी। इसके बाद इनके बीच प्रेम संबंध बन गए। युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ अवैध संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी नदीम का पिता ताहिर भी इस काम में उसका सहयोग करता था। आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। 

    यह भी पढ़ें: छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोपित सीनियर छात्र गिरफ्तार Dehradun News

    इस वीडियो का डर दिखाकर वह जबरन उसके साथ संबंध बनाता रहा। अब युवक ने शादी करने से मना कर दिया। जब युवती के पिता ने उसका कहीं और रिश्ता तय किया तो नदीम ने युवती की अश्लील वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दी। इस बीच युवती और उसके परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद युवती ने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया। 

    शनिवार की रात को युवती ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि इस मामले में नदीम पर दुष्कर्म कर वीडियो वारयल करने और उसके पिता ताहिर पर सहयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: दुर्भाग्यपूर्ण: अब देहरादून में नहीं पढ़ेगी दुष्कर्म पीड़ित छात्रा Dehradun News