शादी का झांसा देकर युवती से सात माह तक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
शादी का झांसा देकर सात माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अब आरोपित ने शादी करने से इनकार कर दिया है।
मंगलौर, जेएनएन। एक युवती को शादी का झांसा देकर सात माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अब आरोपित ने शादी करने से इनकार कर दिया है। पीड़ित की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले का एक परिवार काफी समय से लंढौरा नगर पंचायत क्षेत्र में रह रहा है। लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला वार्ड नंबर दो का रहने वाला युवक हसीन सात माह पहले इस परिवार के संपर्क में आया और उसने मेल-जोल बढ़ाना शुरू कर दिया। आरोपित ने परिवार की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। दो माह पहले आरोपित हसीन युवती को बहला-फुसलाकर मधुबनी बिहार में ले गया और यहां पर एक ईंट भट्टे पर उसके साथ बीस दिन तक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित वापस आ गया।
आरोप है कि छह मई को आरोपित ने शादी का झांसा देकर फिर युवती को बुलाया और हसनावाला बाग में एक रिश्तेदार के घर पर दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपित की बहन युवती को वापस घर छोड़कर चली गई। युवती की बहन ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।