नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की कठोर कारावास
पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दोषी करार देते हुए 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
देहरादून, जेएनएन। पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दोषी करार देते हुए 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतने पड़ेगी।
मामला वर्ष 2017 में थाना विकासनगर में सामने आया था। शासकीय अधिवक्ता पोक्सो कोर्ट भरत सिंह नेगी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2017 को पीड़िता की बहन ने थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि पेशे में ड्राइवर शाहरुख पुत्र निशारद निवासी नबाबगढ़ के साथ उसका भाई काम करता था। इसलिए शाहरुख का उसके घर आना-जाना रहता था। इसी बीच शाहरुख ने उनकी नाबालिग बहन के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म कर दिया। जिससे वह गर्भवती हो गई।
गर्भवती होने के बाद जब उन्होंने इस संबंध में आरोपित से बात की तो उसने उन्हें और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि इसके बाद पीड़िता की बहन से थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसी दिन शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जब पीड़िता के बयान और मेडिकल करवा गया तो वह छह महीने की गर्भवती निकली। जिसके बाद आरोपित का डीएनएन कराया गया तो बच्चा शाहरूख का होने की पुष्टि हुई।
एफएसएल रिपोर्ट, डीएनएनए रिपोर्ट के साथ ही तमाम गवाहों और सुबूतों के देखते हुए स्पेशल जज पोक्सो कोर्ट रमा पांडे ने बुधवार को आरोपित शाहरुख को दोषी पाते हुए 12 साल की कठोर कारावास व 50 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने जुर्माने की राशि से 25 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं। बच्चे और पीड़िता के भरण पोषण के लिए उत्तराखंड आपदा राहत कोष से भी पीडि़ता को एक लाख रुपये दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। पीड़िता पक्ष की ओर से कोर्ट में कुल छह गवाह पेश किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।