Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, अब शादी से कर रहा इनकार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 06:24 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अब युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया है।

    झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, अब शादी से कर रहा इनकार

    रुड़की, जेएनएन। एक कॉलोनी निवासी युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। अब युवक शादी से इनकार कर रहा है। साथ ही, शिकायत करने पर युवक और उसके परिजन पूरे परिवार पर दबाव बना रहे है। पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर कोतवाली पहुंच पुलिस से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी युवती का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोप है कि करीब एक साल से युवक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। इनके परिवार के लोगों को भी इनके संबंधों का पता था। युवती ने भी परिजनों को बताया था कि युवक उससे शादी करने वाला है, लेकिन कुछ दिन पहले युवक ने शादी करने से मना कर दिया। यह बात सुनकर युवती के पांव तले की जमीन खिसक गई। युवती ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।

    इस पर युवती ने उसकी शिकायत करने की बात कही। ये सुन युवक के परिजन कई बार उसके घर आए और शिकायत नहीं करने के लिए परिवार के लोगों पर दबाव भी बनाया। इस मामले में सोमवार को युवती अपने परिजनों के साथ सिविललाइंस कोतवाली पहुंची। युवती ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुआ प्यार तो युवक के घर पहुंच गई युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा

    सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के बाहर होने के चलते परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। परिजन मंगलवार को इंस्पेक्टर से मिलकर इस मामले में तहरीर देने की बात कह रहे है। वहीं एसआइ बारू सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें:  छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, विरोध करने पर आरोपित ने पिता को पीटा