Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, विरोध करने पर आरोपित ने पिता को पीटा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 05:55 PM (IST)

    छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया। यहीं नहीं आरोपित ने स्कूल जा रहे छात्रा के दो छोटे भाइयों को भी धमकी दी।

    छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, विरोध करने पर आरोपित ने पिता को पीटा

    रुड़की, जेएनएन। नौवीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया। यहीं नहीं आरोपित ने स्कूल जा रहे छात्रा के दो छोटे भाइयों को भी धमकी दी। आरोपित की हरकत का विरोध करने पर छात्रा के पिता की पिटाई की गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण दूध बेचने का काम करता है। उसकी बेटी गांव के ही एक स्कूल  में नौवीं कक्षा की छात्रा है। पिछले करीब दस दिन से गांव का ही एक युवक स्कूल आते-जाते छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा है। छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी से तंग होकर छात्रा ने 20 सितंबर से स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों ने पहले तो उसके स्कूल नहीं जाने की तरफ ध्यान नहीं दिया। लेकिन सोमवार को भी जब छात्रा स्कूल नहीं गई तो परिजनों ने इसका कारण पूछा। जिस पर छात्रा रोने लगी और उसने बताया कि गांव का ही एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे तंग करता है। इस वजह से वह स्कूल नहीं जाना चाहती। 

    इसी बीच स्कूल जा रहे छात्रा के कक्षा छह और सात में पढ़ने वाले छोटे भाई भी स्कूल जाने की बजाए घर आ गए। परिजनों के पूछने पर उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्हें वो युवक मिला था। उसने कहा कि उन्हें स्कूल तभी जाने दिया जाएगा, जब वह अपनी बहन को साथ लेकर आएंगे। दोनों बच्चों से यह बात सुनकर परिजन सकते में आ गए। इसके बाद छात्रा के पिता युवक के घर पहुंचे और उसकी हरकतों का विरोध किया। 

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुआ प्यार तो युवक के घर पहुंच गई युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा

    आरोप है कि युवक ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। साथ ही धमकी दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। घटना के बाद कोतवाली सिविललाइंस पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। इस मामले में एसएसपी डी सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर पीटा, पढ़िए पूरी खबर