Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर में घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 10:24 PM (IST)

    क्षेत्र के जहाजगढ़ गांव में एक मकान में घुसे आठ हथियारबंद बदमाशों ने करीब एक घंटे जमकर लूटपाट की। इस दौरान परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की गई।

    भगवानपुर में घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट

    भगवानपुर, रुड़की [जेएनएन]: क्षेत्र के जहाजगढ़ गांव में एक मकान में घुसे आठ हथियारबंद बदमाशों ने करीब एक घंटे जमकर लूटपाट की। इस दौरान परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की गई। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि शामली क्षेत्र का नरेशपाल व उसका साला जयवीर इस गांव में मकान बनाकर रह रहे हैं। इनका परिवार भी साथ ही रहता है। नरेश पाल मजदूर करता है और जयवीर की घर के पास ही चाय की दुकान है।बताया जा रहा है कि तड़के करीब तीन बजे आठ बदमाश उनके घर में घुसे और डंडों व तमंचे का भय दिखाते हुए सभी सदस्यों को एक साथ खड़ा कर दिया।

    बदमाश कच्छा व बनियान पहने थे। इस दौरान बदमाशो ने घर का सामान खंलालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने जीवा व साले से मारपीट भी की। इस घर से बदमाश करीब दो लाख के जेवरात और 40 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। 

    यह भी पढ़ें: बड़े ही प्यार से व्यापारियों से लूट लिए 35 हजार, फिर फरार

    यह भी पढ़ें: नेपाल में नोट बदलने के नाम पर कमीशन का दिया झांसा, ले उड़ा 35 हजार

    यह भी पढ़ें: गारमेंट व्यवसायी को चकमा देकर नोटों से भरा बैग ले उड़े बदमाश