Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेयरी स्वामी और नौकर को बंधक बना छह भैंस लूट ले गए बदमाश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 04:08 AM (IST)

    बदमाशों ने डेयरी स्वामी और उसके नौकर को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर छह भैंस लूट ली। इसके बाद बदमाश भैंसों को लेकर फरार हो गए।

    डेयरी स्वामी और नौकर को बंधक बना छह भैंस लूट ले गए बदमाश

    रुड़की, [जेएनएन]: हथियारबंद बदमाशों ने कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के देव एन्क्लेव में एक डेयरी पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने डेयरी स्वामी और उसके नौकर को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर छह भैंस लूट ली। इसके बाद बदमाश भैंसों को लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनाक्रम के मुताबिक देव एन्क्लेव में देवेंद्र त्यागी की डेयरी है। डेयरी में छह भैंस एवं तीन गाय थी। गत रात देवेंद्र त्यागी और उसका नौकर अक्षय कुमार सोए हुए थे। इसी बीच हथियारबंद बदमाश डेयरी के अंदर दाखिल हो गए।

    यह भी पढ़ें: घर में घुसकर लूटने का प्रयास, एक दबोचा; दो फरार

    बदमाशों ने देवेंद्र त्यागी और अक्षय को बंधक बना लिया और चारपाई की रस्सी काटकर दोनों को बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने डेयरी के पूर्वी दिशा की दीवार को तोड़कर एक-एक कर छह भैंस को निकाल लिया। बदमाशों ने डेयरी स्वामी एवं उसके नौकर के ऊपर रजाई डाल दी।

    इतना ही नहीं बदमाशों ने डेयरी स्वामी के साथ मारपीट भी की। दो बदमाश उनके पास रहे, इसके बाद शेष बदमाश भैंसों को ट्रक में चढ़ाते रहे। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से नौकर ने अपने बंधन को ढीला करने के बाद मालिक के हाथ खोल दिए।

    यह भी पढ़ें: लूट की योजना बनाते चार गिरफ्तार, तमंचे और कारतूस भी मिले

    इसके बाद दोनों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि डेयरी स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। डेयरी स्वामी ने पुलिस को बताया कि वह भैसों को राजस्थान से खरीदकर लाया था, जिनकी कीमत छह लाख रुपये के लगभग है।

    डाल दिया एक बोरी दाना

    जिस समय बदमाशों ने डेयरी से भैंसों को लूटना शुरू कर दिया, उसी समय गाय ने रंभाना शुरू कर दिया। उसके साथ ही दूसरे मवेशी भी रंभाने लगे। इस पर बदमाशों ने डेयरी में रखे चारे को जानवरों के आगे डाल दिया। इसके बाद एक बोरी दाना उनके आगे डाल दिया। मवेशी चारा खाने लगे। इसके बाद बदमाश आराम से सभी मवेशियों को लेकर भागने में कामयाब रहे।

    पढ़ें: शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, ऐसे मिला था सुराग