Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के तीनों अमृत स्‍नान सम्‍पन्‍न होने के बाद अब सबका यही सवाल, कहां लगेगा अगला कुंभ?

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 02:29 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 प्रयागराज महाकुंभ में तीनों अमृत स्‍नान संपन्‍न हो चुके हैं। वहीं अब सबके मन में यह प्रश्‍न उठ रहा है कि अगला कुंभ मेला कहां लगेगा। इसे अर्ध कुंभ के रूप में जाना जाएगा। तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सीसीआर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में श्रद्धालुओं के आवागमन यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: अब सबके मन में यह प्रश्‍न उठ रहा है कि अगला कुंभ मेला कहां लगेगा। Jagran

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार । Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में तीनों अमृत स्‍नान संपन्‍न हो चुके हैं। सभी अखाड़े लौट चुके हैं। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है। अभी भी प्रतिदिन भक्‍तों की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है। लेकिन अब साधु-संतों के साथ ही देशभर के लोगों को अगले कुंभ का इतंजार है। आइए जानते हैं अगला कुंभ कब और कहां लगने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां लगेगा अर्द्धकुंभ 2027

    अगला कुंभ धर्मनगरी हरिद्वार में लगने वाला है। हालांकि ये कुंभ अर्द्धकुंभ होगा। जो 2027 में आयोजित होगा।अर्द्धकुंभ 2027 को भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अभी से तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सीसीआर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

    अर्द्धकुंभ की तैयारियां पर प्रशासन हुआ सक्रिय। फोटो जागरण

    जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह कहा कि कार्य योजनाओं को शीघ्र तैयार कर सभी लंबित कार्यों की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) समय पर प्रस्तुत की जाए। ताकि आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए। बैठक में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने खासतौर पर श्रद्धालुओं के आवागमन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही।

    यह भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: अर्द्धसैनिक बलों को माघी पूर्णिमा स्नान की कमान, जानिए 12 फरवरी को कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था?

    विद्युत, पुलिस, परिवहन और लोनिवि विभागों को निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जाए। ऊर्जा निगम को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने और सभी विद्युत लाइनों का सुरक्षा आडिट करने के निर्देश दिए।

    सिंचाई विभाग को दिए निर्देश

    वहीं, सिंचाई विभाग को अस्थायी पुलों के निर्माण, घाटों की मरम्मत और जलप्रवाह को सुचारू बनाए रखने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त दवाएं, एंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए अभी से योजना तैयार करने के लिए कहा। साथ ही, पेयजल निगम और जल संस्थान को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

    पार्किंग व्यवस्था का किया निरीक्षण

    हरिद्वार : जिला प्रशासन ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसडीएम अजय वीर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के साथ पंतद्वीप मैदान, लालजीवाला और रोड़ी बेलवाला का निरीक्षण कर आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया।

    यह भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: गंगा तट पर क्रिकेट खेल रहे बाबा, चौकों-छक्‍कों की हो रही बरसात; कोहली और धोनी से तुलना